28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दो छात्रों को एक ही कमरा एलॉट विवाद के बाद जमकर हुई मारपीट

एक छात्र पीएमसीएच के आइसीयू में भर्ती दो गुटों में बंटे छात्रों ने एक-दूसरे पर लगाया कब्जे का आरोप पटना : पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टल रानीघाट में एक ही कमरा दो छात्रों को एलॉट कर दिया गया. इसको लेकर विवाद हुआ और दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद एक छात्र गगन कुमार […]

एक छात्र पीएमसीएच के आइसीयू में भर्ती
दो गुटों में बंटे छात्रों ने एक-दूसरे पर लगाया कब्जे का आरोप
पटना : पटना विश्वविद्यालय के हॉस्टल रानीघाट में एक ही कमरा दो छात्रों को एलॉट कर दिया गया. इसको लेकर विवाद हुआ और दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद एक छात्र गगन कुमार बुरी तरह से घायल है और पीएमसीएच के आईसीयू में भर्ती किया गया. वहीं लॉ कालेज के छात्र आयुष राज के साथ भी मारपीट हुई है. दोनों गुट एक दूसरे पर जबरदस्ती कमरे पर कब्जा किये जाने और सामान फेंकने का आरोप लगा रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि हॉस्टलों पर विवि प्रशासन का कोई कंट्रोल नहीं रहता है. वहीं प्रॉक्टर ने घटना को लेकर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही.
घटना के विरोध में धरने पर बैठे छात्र
घटना के विरोध में छात्र राजद के छात्र धरने पर बैठ गये हैं. एआईएसएफ का प्रतिनिधिमंडल छात्र से मिलने पीएमसीएच पहुंचा. इससे पहले सांसद पप्पू यादव भी छात्र से मिलने पहुंचे थे. इसके अतिरिक्त कई अन्य नेता भी उक्त छात्र से मिलने पहुंचे. छात्र नेता सुमंत कुमार ने कहा कि हॉस्टल पर विवि का नियंत्रण नहीं है और उसे व्यवस्थित किये जाने की जरूरत है.
पीयू प्रशासन का हॉस्टलों पर कमांड नहीं, राम भरोसे चल रहे हैं विवि के हॉस्टल
पटना विवि का अपने ही हॉस्टलों पर कमांड नहीं है और हॉस्टल वहां राम भरोसे है. न तो सुप्रीटेंडेंट को हॉस्टल से मतलब है, न ही विश्वविद्यालय को और न ही पुलिस प्रशासन को. हॉस्टल में एक गार्ड तक नहीं. ऐसे में इस तरह की घटनाएं आम होती जा रही हैं.
विवि करेगा कार्रवाई
ऐसी जानकारी हुई है कि एक ही कमरे दो छात्रों को एलॉट किया गया जिससे कंफ्यूजन हुआ और मारपीट हुई. लेकिन मारपीट की घटना ठीक नहीं है इसे शांति से निपटाया जा सकता था. इस संबंध में विवि जरूरी कार्रवाई करेगी. फिलहाल सुपरिटेंडेंट के द्वारा थाने में मामले की जानकारी दे दी गयी है.
प्रो जीके पलई, प्रॉक्टर, पीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें