22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : धान खरीद में लाएं तेजी, चार फरवरी तक पिछले साल के लक्ष्य तक पहुंचें : नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने राज्य में धान खरीद की समीक्षा की, दिये निर्देश अब तक 2.14 लाख टन धान की हुई खरीद पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राज्य में धान खरीद की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. अब तक राज्य में 2.14 लाख टन से अधिक धान की […]

मुख्यमंत्री ने राज्य में धान खरीद की समीक्षा की, दिये निर्देश
अब तक 2.14 लाख टन धान की हुई खरीद
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राज्य में धान खरीद की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया. अब तक राज्य में 2.14 लाख टन से अधिक धान की खरीद हुई है. मुख्यमंत्री ने चार फरवरी तक पिछले साल इस अवधि में हुई खरीद के बराबर धान खरीद का टास्क सौंपा है. समीक्षा बैठक में सहकारिता और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
सहकारिता विभाग के अपर मुख्य सचिव अतुल प्रसाद ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस साल धान खरीद की गति धीमी थी. लेकिन, अब इसमें तेजी आयी है. एक जनवरी को पिछले साल की तुलना में 81 फीसदी कम थी.
इसका एक बड़ा कारण सुखाड़ है. धान खरीद में तेजी आने के बाद भी पिछले साल की तुलना में 37 प्रतिशत धान की खरीद कम हुई है. उन्होंने बताया कि दस दिनों में गैप को पूरा कर लिया जायेगा. शुरू में धान में नमी की मात्रा 17 फीसदी थी, जिसे बढ़ाकर 19 प्रतिशत की गयी. इसके बाद धान खरीद में तेजी आयी है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पैक्स की लगातार निगरानी करें, ताकि धान खरीद में तेजी लायी जा सके. साथ ही किसानों को तय समय सीमा के भीतर भुगतान भी हो जाये.
पटना : लाइव स्टॉक मास्टर प्लान आज होगा लांच
पटना : राज्य में पशुपालन व उससे संबंधित क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को बिहार लाइव स्टॉक मास्टर प्लान को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समारोहपूर्वक लांच करेंगे. ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री पशुपति कुमार पारस भी मौजूद रहेंगे.
इस मौके पर विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन होगा. आने वाले 15 सालों में राज्य में पशुधन उत्पादों की आवश्यकता को ध्यान में रखकर पांच साल के लिए लाइव स्टॉक मास्टर प्लान तैयार किया गया है. इस प्लान का उद्देश्य गरीबी हटाना, आर्थिक विकास, ग्रामीणों के खाद्य एवं पोषण की सुरक्षा में सुधार, रोजगार सृजन आदि करना है.
इस प्लान के जरिये राज्य में दूध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. अभी राज्य में दूध का उत्पादन करीब 900 करोड़ लीटर है, जो खपत के करीब है. 2032-33 में दूध की खपत 2149 करोड़ लीटर होगी. इस कमी को पूरा करने का उपाय किया जायेगा. इसके अलावा बकरा मांस, अंडा, मुर्गा सहित मछली, सुअर मांस आदि उत्पादन को बढ़ाने का प्रयास किया जायेगा. इस लक्ष्य को कैसे प्राप्त किया जायेगा, इस पर रणनीति बनेगी.
महेशखूट में खुलेगा पशु आहार कारखाना
खगड़िया के महेशकूट में प्रतिदिन 300 टन क्षमता वाला पशि आहार का कारखाना खुलेगा. मुख्यमंत्री सोमवार को इसकी आधारशिला रखेंगे. खगड़िया के महेशखूंट में पशु आहार कारखाना लगाने में 36.23 करोड़ की राशि खर्च होगी.
वहीं, भागलपुर में प्रतिदिन दो लाख लीटर क्षमता के दूध के डेयरी संयंत्र भी स्थापित होगा. नये दुग्ध संयंत्र स्थापित होने से भागलपुर, मुंगेर, बांका और जमुई के दूध उत्पादकों को इसका लाभ मिलेगा. अभी भागलपुर में प्रतिदिन 60 हजार लीटर क्षमता का दूध संयंत्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें