Advertisement
पटना : हर वार्ड में बनेंगे कम्युनिटी हॉल व पार्क
महापौर व कार्यपालक पदाधिकारी ने पार्षदों संग की बैठक, सुनी समस्या पटना सिटी : पटना नगर निगम के अजीमाबाद अंचल में गुरुवार को पार्षदों के साथ महापौर सीता साहु व कार्यपालक पदाधिकारी मो अहमद अली अंसारी ने बैठक की. बैठक में महापौर ने कहा कि हर वार्ड में सामुदायिक भवन व पार्क का निर्माण होना […]
महापौर व कार्यपालक पदाधिकारी ने पार्षदों संग की बैठक, सुनी समस्या
पटना सिटी : पटना नगर निगम के अजीमाबाद अंचल में गुरुवार को पार्षदों के साथ महापौर सीता साहु व कार्यपालक पदाधिकारी मो अहमद अली अंसारी ने बैठक की. बैठक में महापौर ने कहा कि हर वार्ड में सामुदायिक भवन व पार्क का निर्माण होना है. इसके लिए पार्षद जगह चिह्नित कर बताएं ताकि 50 लाख रुपये का कार्य कराया जा सके.
महापौर ने वार्ड में बनने वाले वेंडिंग जोन व रैन बसेरों के निर्माण के लिए जगह चिह्नित करने को कहा. महापौर ने कहा कि वाटर टावर से पानी की आपूर्ति होगी. इसके लिए पटना सिटी में अंचल कार्यालय , खाजेकलां, मंगल तालाब व दीदारगंज में टंकी बनी है. इसके अलावा पटना में है.
टंकी का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने को कहा गया. बैठक में उपस्थित पार्षद स्मिता रानी ने जलजमाव की समस्या को रखा. तब दूसरे पार्षदों ने सफाईकर्मियों व संसाधन की कमी, कबीर अंत्येष्टि का लाभ नहीं मिलने, अतिक्रमण आदि समस्याओं को रखा. हालांकि, कार्यपालक पदाधिकारी ने समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक पहल की बात कही. बैठक में पार्षद किरण मेहता,शोभा देवी, अरुण शर्मा, आनंद मोहन, महजबीं , पार्षद प्रतिनिधि महमूद कुरैशी, बलराम मंडल व शिशिर कुमार समेत अन्य पार्षद व प्रतिनिधि उपस्थित थे.
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि स्वच्छता व स्मार्ट सिटी को लेकर जो कार्य कराया जा रहा है, उसके लिए वे पार्षदों के सहयोग से कार्य करायेंगे.समस्या के समाधान के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जायेगा.
इसी सिलसिले में यह बैठक हुई है. बताते चलें कि अजीमाबाद अंचल में 12 वार्ड हैं. इनमें वार्ड संख्या 52 से 65 शामिल है, जो निगम के सिटी अंचल से काट कर बनाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement