Advertisement
पटना: बेटी संग मां सेतु से कूदी, बेटी की मौत
पटना सिटी : पारिवारिक विवाद व कर्ज से परेशान महिला ने तीन माह की बच्ची को गोद में लेकर महात्मा गांधी सेतु से गंगा में छलांग लगा दी. हालांकि, लोगों के शोर मचाने पर नाविकों ने महिला को अचेतावस्था में गोद में बच्ची के साथ बाहर निकाला, पुलिस ने महिला व बच्ची को उपचार के […]
पटना सिटी : पारिवारिक विवाद व कर्ज से परेशान महिला ने तीन माह की बच्ची को गोद में लेकर महात्मा गांधी सेतु से गंगा में छलांग लगा दी. हालांकि, लोगों के शोर मचाने पर नाविकों ने महिला को अचेतावस्था में गोद में बच्ची के साथ बाहर निकाला, पुलिस ने महिला व बच्ची को उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.
आलमगंज थाना के थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि बुधवार की शाम लगभग चार बजे गोपालपुर थाना क्षेत्र के बेइमान टोला निवासी अखिलेश कुमार की 30 वर्षीय पत्नी रेशमी देवी है. जो बच्ची के साथ महात्मा गांधी सेतु की पाया संख्या 45 के पास से गंगा में छलांग लगा दी. इसी दरम्यान पीपा पुल से गुजर रहे स्काॅर्पियो चालक की नजर पड़ गयी.
वाहन को पीपा पुल पर रोक कर शोर मचाने लगा. शोर सुन नाविकों ने पानी में छलांग लगायी महिला को नवजात बच्ची के साथ बाहर निकाला. अस्पताल भेजा गया. जहां नवजात की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार परिजनों को सूचना देने के साथ पड़ताल की जा रही है. परिजनों के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी. हालांकि, आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement