Advertisement
फुलवारीशरीफ : गोनपुरा मुखिया आभा देवी पर बन रही है फिल्म
फुलवारीशरीफ : रिवॉल्वर रानी से मशहूर गोनपुरा पंचायत की मुखिया आभा देवी पर फिल्म बन रही है. मंगलवार से फिल्म की शूटिंग गोनपुरा पंचायत में शुरू हुई. शूटिंग को लेकर बॉलीवुड से फिल्म निर्माता के साथ-साथ कलाकार पहुंच गये हैं. फिल्म के डायरेक्टर के डी सत्यम ने बताया कि फिल्म रिवॉल्वर रानी पर आधारित है […]
फुलवारीशरीफ : रिवॉल्वर रानी से मशहूर गोनपुरा पंचायत की मुखिया आभा देवी पर फिल्म बन रही है. मंगलवार से फिल्म की शूटिंग गोनपुरा पंचायत में शुरू हुई. शूटिंग को लेकर बॉलीवुड से फिल्म निर्माता के साथ-साथ कलाकार पहुंच गये हैं.
फिल्म के डायरेक्टर के डी सत्यम ने बताया कि फिल्म रिवॉल्वर रानी पर आधारित है जो एक छोटे से गांव से निकलकर पूरी पंचायत और पूरे गांव की तस्वीर बदल देती है. जिसकी पहचान कमर में रिवाॅल्वर है. विकास करने के लिए अपने गांव की सुरक्षा के लिए खुद खड़ी होती है.
गोनपुरा मुखिया आभा देवी पर आधारित फिल्म को लेकर गांव और पंचायत में काफी उत्साह का माहौल है. रिवाल्वर रानी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री रिया, मुखिया आभा देवी के साथ उनके काम काज करने के तौर तरीकों को सीख रही हैं.फिल्म कलाकारों को देखने के लिए ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement