23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पांच दिनों के बाद भी हाथ खाली

पुराने अपराधियों की प्रोफाइल देख रही है पुलिस, कई संदिग्ध हिरासत में पटना : राजधानी में एक ही रात चार एटीएम मशीनों को काटकर करीब 37 लाख की रकम लूटे जाने के बाद एसआइटी बिहार के प्रमुख शहरों की खाक छान रही है. घटना स्थल से पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है. जो […]

पुराने अपराधियों की प्रोफाइल देख रही है पुलिस, कई संदिग्ध हिरासत में
पटना : राजधानी में एक ही रात चार एटीएम मशीनों को काटकर करीब 37 लाख की रकम लूटे जाने के बाद एसआइटी बिहार के प्रमुख शहरों की खाक छान रही है. घटना स्थल से पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा है. जो सीसीटीवी से फुटेज मिला है, उस अधार पर अपराधियों की शिनाख्त नहीं हो पा रही है. इसलिए पुलिस पुराने थ्यौरी पर काम कर रही है.
इससे पहले मुजफ्फपुर, भागलपुर, दरभंगा में एटीएम काटे जाने की घटना हो चुकी है. इन मामलों में कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस उन अपराधियों की प्रोफाइल खंगाल रही है. उनसे पूछताछ कर रही है. अगर यहां से पुलिस को कोई सुराग मिल गया तो ठीक है वरना यह घटना भी ब्लाइंड केस बनकर रह जायेगी. क्योंकि घटना के पांच दिन बाद भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. एसएसपी गरिमा मलिक का कहना है कि एसआइटी मामले की छानबीन कर रही है.
एसआइटी ने एटीएम काटे जाने के मामले में औरंगाबाद में भी छापेमारी की है. यहां से एक प्रोफेशनल अपराधी को उठाये जाने की बात कही जा रही है. इसके अलावा करीब आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की जा रही है.
दरअसल पुलिस इस केस में लूट और डकैती करने वाले पुराने चिह्नित अपराधियों की नब्ज टटोल रही है. इसी कड़ी में औरंगाबाद कनेक्शन भी है. इससे पहले एसआइटी ने फाइनेंसियल सॉफ्टवयेर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड में मेंटेनेंस का काम करने वाले राजू कुमार सिंह एवं सीएमएस कपंनी के मुर्तजा से पूछताछ किया जा चुका है. मुर्तजा से पुराने कास्टोडियन का पूरा ब्योरा लिया गया है. इस बिंदु पर भी छानबीन हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें