Advertisement
पटना : हस्तकरघा-रेशम निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय होंगे बंद
पटना : आने वाले समय में जिला उद्योग केंद्र और उसके महाप्रबंधक की भूमिका बढ़ने वाली है. राज्य के विभिन्न जिलों में हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय, तकनीकी विकास निदेशालय के प्रमंडल और क्षेत्रीय कार्यालय को कर्मियों सहित जिला उद्योग केंद्र के नियंत्रण में आ जायेगा. उद्योग विभाग अपने निगम और बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को […]
पटना : आने वाले समय में जिला उद्योग केंद्र और उसके महाप्रबंधक की भूमिका बढ़ने वाली है. राज्य के विभिन्न जिलों में हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय, तकनीकी विकास निदेशालय के प्रमंडल और क्षेत्रीय कार्यालय को कर्मियों सहित जिला उद्योग केंद्र के नियंत्रण में आ जायेगा. उद्योग विभाग अपने निगम और बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय को भी जिला उद्योग केंद्र के नियंत्रण में में आ जायेगा. उद्योग विभाग ने इस संबंध में संकल्प जारी कर दिया है.
विभाग के अवर सचिव अनिल कुमार झा की ओर से जारी संकल्प में कहा गया है कि प्रमंडलीय स्तर पर हस्तकरघा व रेशम निदेशालय, तकनीकी विकास निदेशालय विभाग के अधीन बोर्ड और निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत कर्मियों का समुचित उपयोग नहीं हो रहा है.विभाग ने कार्य हित में यह निर्णय लिया है कि प्रमंडल स्तर के सभी पदों का संपूर्ण नियंत्रण जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक को सौंप दिया जाये. महाप्रबंधक को अतिरिक्त कर्मी मिल जायेंगे. इससे जिला उद्योग केंद्र और बेहतर तरीके से काम कर सकेगा.पटना के इन कार्यालयों पर असर : सहायक उद्योग निदेशक (रेशम), केंद्रीय डिजाइन सेंटर, हस्तकरधा सुदृढ़ीकरण योजना कार्यालय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement