Advertisement
पटना : चुनाव में अधिक खर्च वाले क्षेत्रों को चिह्नित करने की कवायद
पटना : भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव में धन बल के प्रयोग पर रोक लगाने की कवायद शुरू कर दी है. आयोग ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों से वैसे क्षेत्रों, पंचायतों, टोलों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है, जहां पर उम्मीदवार निर्धारित सीमा से अधिक पैसे का खर्च करते हैं. मतदाताओं के वोट की […]
पटना : भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव में धन बल के प्रयोग पर रोक लगाने की कवायद शुरू कर दी है. आयोग ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों से वैसे क्षेत्रों, पंचायतों, टोलों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है, जहां पर उम्मीदवार निर्धारित सीमा से अधिक पैसे का खर्च करते हैं.
मतदाताओं के वोट की खरीद फरोख्त पर रोक लगाने के लिए आयोग ने कहा है कि ऐसे क्षेत्रों का चुनाव पिछले चुनावों के अनुभवों और रिपोर्ट के आधार पर तैयार की जायेगी. आयोग का मानना है चुनाव में पैसे और बाहुबल के आधार पर मतदाताओं को डरा-धमका और प्रलोभन देकर निर्वाचन के माहौल को प्रभावित किया जाता है. बाहुबल को रोकने के लिए प्रशासन काम करता है.
इस तरह की घटनाओं में कमी भी आयी है. उम्मीदवार प्रलोभन देकर मतदाताओं को लुभाते हैं. इस तरह की घटनाएं के बारे में आयोग को पिछले चुनावों में वित्तीय ऑब्जर्वरों द्वारा जानकारी दी गयी है. लोकसभा आम चुनाव में ऐसे चिह्नित क्षेत्रों में वित्तीय ऑब्जर्वरों को और सक्रिय करने में मदद मिलेगी और मतदाताओं के प्रलोभन देने पर भी नियंत्रण लगेगा.
वहीं, भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार में मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है. आयोग द्वारा एएन सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान में तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है. एक बैच में करीब 38-40 पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर की ट्रेनिंग दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement