Advertisement
दानापुर की बाटा फैक्टरी में फिर चार कौए मरे मिले
दानापुर : पिछले तीन दिनों से नगर पर्षद क्षेत्र की बाटा फैक्टरी परिसर में बुधवार को चार कौए मरे पाये गये. इसकी जानकारी पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दी गयी है. मंगलवार को भी दो कौए मृत मिले थे. मंगलवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मृत कौए का सैंपल जांच के लिए कोलकाता स्थित […]
दानापुर : पिछले तीन दिनों से नगर पर्षद क्षेत्र की बाटा फैक्टरी परिसर में बुधवार को चार कौए मरे पाये गये. इसकी जानकारी पशुपालन विभाग के अधिकारियों को दी गयी है. मंगलवार को भी दो कौए मृत मिले थे. मंगलवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने मृत कौए का सैंपल जांच के लिए कोलकाता स्थित लैब में भेजा था. पशुपालन विभाग के अधिकारियों के निर्देशानुसार मृत कौए को गड्डा खोदकर जमींदोज किया गया. बाटा यूनियन के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि फैक्टरी परिसर में लगातार मृत कौए पाया जा रहा है.
पटना जू में अगली रिपोर्ट का है इंतजार
पटना : संजय गांधी जैविक उद्यान में पिछले कई दिनों से बर्ड फ्लू के कारण दर्शकों का आना-जाना बंद है. सुरक्षा की नजर से बाहरी लोग किसी भी गेट से अंदर नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में पिछले दिनों 14 कर्मी और 26 पक्षियों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव निकली. अब अगली रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. तभी किसी तरह का निर्णय लिया जायेगा. ऐसे में बुधवार को पटना जू में सुरक्षा में कोई कमी नहीं की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement