Advertisement
पटना : एमयू के 14 प्राचार्य वापस बहाल होंगे
न्यायालय के निर्णय के बाद सिंडिकेट की स्वीकृति मिली पटना : मगध विवि में पूर्व में जिन 22 प्राचार्यों की नियुक्ति को उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया था उनमें से 14 प्राचार्य वापस पद पर बहाल होंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन प्राचार्यों का सेलेक्शन लिस्ट सिंडिकेट की ओर से बुधवार को […]
न्यायालय के निर्णय के बाद सिंडिकेट की स्वीकृति मिली
पटना : मगध विवि में पूर्व में जिन 22 प्राचार्यों की नियुक्ति को उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया था उनमें से 14 प्राचार्य वापस पद पर बहाल होंगे. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इन प्राचार्यों का सेलेक्शन लिस्ट सिंडिकेट की ओर से बुधवार को जारी कर दिया गया. 22 में छह प्राचार्यों की नियुक्ति विजिलेंस जांच की वजह से नहीं हो सकी. वहीं, एक प्राचार्य रिटायर हो गये. एक प्राचार्य को जरूरी मापदंडों के नहीं होने की वजह से लिस्ट में नाम नहीं है.
15 दिनों के अंदर कराया जायेगा ज्वाइन
विवि के प्रभारी कुलपति प्रो कार्यानंद पासवान के अनुसार बाकी सभी को विगत पंद्रह दिनों के अंदर ज्वाइन करा दिया जायेगा. इनमें से एक प्राचार्य प्रो तपन कुमार शांडिल्य वर्तमान में कॉलेज ऑफ कॉमर्स के प्राचार्य है.
इनका नाम एमयू में भी ज्वाइन करने वाली सूची में है. इस पर प्रभारी कुलपति प्रो कार्यानंद पासवान ने कहा कि यह उनकी इच्छा पर है कि वे किस विवि के प्राचार्य रहना चाहते हैं. अगर वे एमयू के कॉलेज का प्राचार्य बनना चाहते हैं, तो उन्हें ज्वाइन कराया जायेगा. इसके अतिरिक्त प्रो जावेद अशरफ, प्रो एमपी त्रिवेदी, प्रो अर्जुन शर्मा, मेघन प्रसाद आदि के नाम शामिल हैं. बैठक में सीनेट की बैठक का शेड्यूल स्वीकृत किया गया, जो 11 जनवरी को होगी. बैठक में मूल रूप से इन्हीं दो मुद्दों पर निर्णय लिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement