Advertisement
पटना जू : निगेटिव रिपोर्ट से राहत, एक बार और जांच
पटना : पटना जू में पिछले सप्ताह लिये गये 14 कर्मियों और 26 पक्षियों के नमूने में बर्ड फ्लू का लक्षण नहीं मिला है. विभिन्न केज से लिये गये मिट्टी और जल के नमूने में भी एवियन इंफ्लूएंजा का वायरस नहीं मिला है. मंगलवार शाम को राष्ट्रीय उच्च पशु रोग संस्थान, आनंदनगर भोपाल से रिपोर्ट […]
पटना : पटना जू में पिछले सप्ताह लिये गये 14 कर्मियों और 26 पक्षियों के नमूने में बर्ड फ्लू का लक्षण नहीं मिला है. विभिन्न केज से लिये गये मिट्टी और जल के नमूने में भी एवियन इंफ्लूएंजा का वायरस नहीं मिला है.
मंगलवार शाम को राष्ट्रीय उच्च पशु रोग संस्थान, आनंदनगर भोपाल से रिपोर्ट मिलते ही जू प्रशासन ने राहत की सांस ली है. लेकिन संक्रमण की आशंका को पूरी तरह खारिज करने के लिए अभी एक और जांच रिपोर्ट के निगेटिव आने का इंतजार करना पड़ेगा, जिसका सैंपल भारत सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार पिछले सैंपल के 15 दिनों बाद लिया जायेगा. अगली रिपोर्ट के आने में अभी 15 दिन और लगेगा.
उससे पहले पटना जू के खुलने की संभावना नहीं है. इस बीच संक्रमण मुक्त करने के लिए जू में दवाओं का छिड़काव मंगलवार को भी जारी रहा और जंतु प्रक्षेत्र में मोर केज के आसपास के क्षेत्रों के साथ हाइना, सांभर व कई अन्य केज में भी दवाओं का गहन छिड़काव किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement