22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : ‘महागठबंधन कितना भी बड़ा हो एनडीए को फर्क नहीं पड़ता’ : संजय सिंह

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा है कि महागठबंधन कितना भी बड़ा हो एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ता है. महाभारत में भी पांडवों को कौरवों के बड़े होने से कोई फर्क नहीं पड़ा था. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट-बंधन की बुनियाद ही अवसरवादिता पर पड़ी है. अपने स्वार्थ सिद्धि […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा है कि महागठबंधन कितना भी बड़ा हो एनडीए को कोई फर्क नहीं पड़ता है. महाभारत में भी पांडवों को कौरवों के बड़े होने से कोई फर्क नहीं पड़ा था. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट-बंधन की बुनियाद ही अवसरवादिता पर पड़ी है.
अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए जनादेश का हरण करने की योजना कभी सफल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि एनडीए मजबूत है और अगले लोकसभा चुनाव में और मजबूती के साथ देश में उभरेगा. एनडीए में सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगा. संजय सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जिस मनोवृत्ति के कारण छटपटाहट और झुंझलाहट में हैं उसके जिम्मेदार उनके पिता लालू प्रसाद हैं.
भ्रष्टाचार के संस्कारों के कारण अब वे जांच एजेंसियों और कानूनी प्रक्रिया में फंसते चले गये. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सत्य के साथ राजनीति करते हैं और अंत में जीत सत्य की ही होती है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव को शायद इस बात का एहसास होने लगा है कि अब बड़े घर में आपकी इंट्री होने वाली है. ये छटपटाहट और झुंझलाहट उसी डर का परिणाम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें