28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : सिपारा के उत्तम की सूझबूझ से बची 180 यात्रियों की जान

फुलवारीशरीफ : मुंबई से दुबई जा रहे एयर इंडिया की एयर एक्सप्रेस फ्लाइट के पायलट कैप्टन उत्तम कुमार की सूझबूझ से ही 186 यात्रियों की सुरक्षित बचायी गयी थी. पायलट कैप्टन उत्तम कुमार पटना के फुलवारीशरीफ के सिपारा में जयप्रकाश नगर के रहने वाले हैं . ग्यारह वर्षों से एयर इंडिया में पायलट का जॉब […]

फुलवारीशरीफ : मुंबई से दुबई जा रहे एयर इंडिया की एयर एक्सप्रेस फ्लाइट के पायलट कैप्टन उत्तम कुमार की सूझबूझ से ही 186 यात्रियों की सुरक्षित बचायी गयी थी.
पायलट कैप्टन उत्तम कुमार पटना के फुलवारीशरीफ के सिपारा में जयप्रकाश नगर के रहने वाले हैं . ग्यारह वर्षों से एयर इंडिया में पायलट का जॉब कर रहे कैप्टन उत्तम कुमार की पत्नी मौसमी सिंह सिपारा में ही प्राकृतिक स्कूल की प्रिंसिपल है. कैप्टन उत्तम सिंह की पत्नी मौसमी सिंह ने बताया कि उनके पति बड़े ही साहसी प्रवृत्ति के हैं.
उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा की मुंबई से दुबई के लिए लेकर उड़े विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों और पायलट दल के सुरक्षित रहने की जानकारी मिली, तो परिवार में सारे लोगों को खुशी मिली और गर्व महसूस हुआ. मौसमी सिंह ने बताया कि उनके पति विमान में आयी तकनीकी खराबी दूर होने के बाद दुबारा विमान उड़ाकर दुबई पहुंच गये हैं .उन्हें खुशी है कि उनके पति की समझदारी के चलते विमान के सभी यात्री सुरक्षित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें