Advertisement
फुलवारीशरीफ : बाइक तेज चलाने के विवाद में युवक को मारी गोली
फुलवारीशरीफ के मुर्गिया टोले में हुई घटना फुलवारीशरीफ : बाइक तेज चलाने पर उठे विवाद में अपराधियों ने प्रखंड राजद उपाध्यक्ष सरवर खुर्शीद के 22 वर्षीय पुत्र मो नदीम उर्फ शालू हुसैन को दिनदहाड़े गोली मार दी. युवक खून से लथपथ वहीं पर गिर गया. गोली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे और […]
फुलवारीशरीफ के मुर्गिया टोले में हुई घटना
फुलवारीशरीफ : बाइक तेज चलाने पर उठे विवाद में अपराधियों ने प्रखंड राजद उपाध्यक्ष सरवर खुर्शीद के 22 वर्षीय पुत्र मो नदीम उर्फ शालू हुसैन को दिनदहाड़े गोली मार दी. युवक खून से लथपथ वहीं पर गिर गया. गोली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंचे और घायल युवक को पीएचएसी ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच भेज दिया गया. युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना शनिवार को सवा बारह बजे के आसपास फुलवारी के मुर्गिया टोला में हुई.
राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष सरवर खुर्शीद के मंझले बेटे मो नदीम उर्फ शालू हुसैन बाइक से निकला. इसी बीच मुर्गिया टोला के नजदीक मो फिरदौस उर्फ पीजो ने उसे कहा कि बाइक ठीक से चलाओ. इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. मारपीट के बाद मो फिरदौस उर्फ पिजो दौड़ते हुए अपने घर गया और लोडेड कट्टा लाकर पीछे से नदीम को गोली मार कर फरार हो गया. लोगों में चर्चा यह भी है कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश और विवाद भी हैै. घायल युवक मो नदीम एटीएम कटिंग के मामले में जेल भी जा चुका है. वह भी अपराधी छवि का है. फिलहाल वह जेल से जमानत पर रिहा होकर आया है.
गोली मारने वाला युवक फिदौस भी अापराधिक छवि का है. वह भी रहमत नगर में स्थित मंजर के घर में किराये के मकान में परिवार के साथ में रहता है. घटना के बाद से उसका परिवार फरार है. थानेदार मो कैसर आलम ने बताया कि दोनों युवकों की छवि अापराधिक है. पुरानी रंजिश की बात भी सामने आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement