Advertisement
महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले बने को-ऑर्डिनेशन कमेटी : कांग्रेस
पटना : सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के दूसरे बड़े दल कांग्रेस ने कहा है कि पहले घटक दलों को लेकर को-आॅर्डिनेशन कमेटी का गठन हो. इसकी बैठक हो, तभी सीटों के बंटवारे पर फैसला हो पायेगा. कांग्रेस महागठबंधन में दूसरी बड़ी पार्टी है. पार्टी नेताओं ने यह भी साफ कर दिया है कि भले […]
पटना : सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन के दूसरे बड़े दल कांग्रेस ने कहा है कि पहले घटक दलों को लेकर को-आॅर्डिनेशन कमेटी का गठन हो. इसकी बैठक हो, तभी सीटों के बंटवारे पर फैसला हो पायेगा. कांग्रेस महागठबंधन में दूसरी बड़ी पार्टी है. पार्टी नेताओं ने यह भी साफ कर दिया है कि भले ही राज्य में उसे राजद से कम सीटें मिले पर राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते गठबंधन में वह बड़े भाई की भूमिका में रहेगी.अब तक घटक दलों के तीन सहयोगी राजद, कांग्रेस और हम नेताओं के बीच एक ही बैठक हुई है. इसके बाद गठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश साहनी भी शामिल हुए हैं. इनके अलावा माकपा, भाकपा और भाकपा-माले भी अपने को महागठबंधन के साथ मान कर चल रहे हैं. शरद यादव की पार्टी भी साथ होगी. ऐसे में कांग्रेस को-आॅर्डिनेशन कमेटी के गठन और इसकी जल्द ही बैठक चाहती है.
सीट शेयरिंग को लेकर पार्टी में भी दो राय बनती दिख रही है. एक खेमा सीट शेयरिंग में सभी घटक दलों का उचित प्रतिनिधित्व चाहता है. दूसरे खेमे का तर्क है कि यदि सम्मान जनक सीटें नहीं मिलीं तो दूसरे विकल्प भी तलाशे जाने चाहिए. इधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ मदन मोहन झा को उम्मीद है कि सीट शेयरिंग पर जल्द ही रास्ता निकल आयेगा. उन्होंने कहा कि अभी देर नहीं हुई है, समय है.
पंद्रह जनवरी के बाद घटक दल के प्रतिनिधि बैठेंगे और सभी विकल्पों पर विचार होगा. दूसरी ओर 2014 के मुकाबले इस बार पार्टी का दायरा बढ़ता जा रहा है. कटिहार के राकांपा सांसद तारिक अनवर के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कई मौजूदा सांसदों के कांग्रेस आलाकमान के स्तर पर संपर्क में होने की चर्चा है. ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं को उम्मीद है कि एनडीए की तर्त पर ही महाठबंधन में सीटों का बंटवारा संभव होगा.
कांग्रेस राष्ट्रीय पार्टी है. गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला आलाकमान करेगा. इसमें मेरे सुझाव भी लिये जायेंगे. सभी दल अधिक से अधिक सीट चाहते हैं. लेकिन, इस समस्या का समाधान भी समय पर निकल आयेगा. (डाॅ मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement