Advertisement
पटना : एटीएम में अगर कार्ड चिपक जाये तो नहीं हों परेशान, स्टेट बैंक सॉफ्टवेयर में कर रहा बदलाव
सुबोध कुमार नंदन, पटना : अगर आपके पास स्टेट बैंक का एटीएम है, तो कैश निकालने के दौरान कार्ड मशीन में चिपक सकता है. इससे अापको परेशान होने की जरूरत नहीं है. ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद ही आपका कार्ड स्वैप मशीन से बाहर निकल सकता है. स्टेट बैंक ने प्रयोग के तौर पर शहर […]
सुबोध कुमार नंदन, पटना : अगर आपके पास स्टेट बैंक का एटीएम है, तो कैश निकालने के दौरान कार्ड मशीन में चिपक सकता है. इससे अापको परेशान होने की जरूरत नहीं है. ट्रांजेक्शन पूरा होने के बाद ही आपका कार्ड स्वैप मशीन से बाहर निकल सकता है. स्टेट बैंक ने प्रयोग के तौर पर शहर के कुछ एटीएम सेंटर पर नया सॉफ्टवेयर अपडेट किया है. मशीन में कार्ड चिपक जाने के कारण लोग कुछ देर के लिए परेशान हो जा रहे हैं. प्रदेश में स्टेट बैंक की कुल एटीएम 1987 हैं. इनमें पटना जिले में 683 मशीन लगी है.
बैंक अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार एटीएम कार्ड की क्लोनिंग की बढ़ती घटना को देखते हुए बैंक प्रबंधन ने अपने ग्राहकों को सुरक्षित बैंकिंग करने को लेकर नया साॅफ्टवेयर विकसित किया है. ताकि, लोग सुरक्षित बैंकिंग ट्रांजेक्शन बिना भय के कर सके. इसी को लेकर बैंक प्रबंधन ने सूबे के कुछ एटीएम में नये सॉफ्टवेयर को अपलोड किया है. ताकि, इस नयी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लोगों की क्या राय है. कार्डधारियों को क्या-क्या परेशानी हो रही है. इसकी जानकारी मिल सकें.
इएमवी चिप वाले कार्ड चिपक रहे हैं
हाल में जारी किये गये एटीएम कार्ड में इएमवी चिप लगाये गये हैं. इएमवी चिप वाले डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी चिप लगी है, जो मशीन में जाकर चिपक जा रही है. इसमें कार्डधारक के खाते की पूरी जानकारी है. यह जानकारी इनक्रिप्टेड होती है. ताकि, कोई इसके डाटा की चोरी न कर सके.
इएमवी चिप वाले कार्ड में ट्रांजेक्शन के दौरान यूजर को सत्यापित करने के लिए एक यूनिक ट्रांजेक्शन कोड जनरेट होता है, जो वेरिफिकेशन को सपोर्ट करता है. जबकि, मैग्नेटिक स्टाइप्स कार्ड में ऐसा नहीं होता है.
धीरे-धीरे अपडेट होगी एटीएम
अधिकारियों ने बताया कि नये एटीएम कार्ड के अनुसार मशीन के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया जायेगा. ताकि, लोगों को किसी
तरह की परेशानी नहीं हो. पुराने कार्ड मैग्नेटिक एटीएम कार्ड है. इनके बदले में स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को आधुनिक चिप वाले इएमवी कार्ड दे रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement