Advertisement
पटना मेट्रो के रूट का केंद्रीय टीम ने किया निरीक्षण
पहले स्टेशन से लेकर अंतिम स्टॉपेज तक का लिया जायजा, ट्रैफिक का भी आकलन पटना : पटना मेट्रो प्रोजेक्ट ने गति पकड़ ली है. पहली बार केंद्र सरकार द्वारा भेजी गयी टीम के दो सदस्यीय ट्रांसपोर्ट विशेषज्ञों ने गुरुवार को दोनों कॉरिडोरों के पहले स्टेशन से लेकर अंतिम स्टेशन तक के स्पॉट को विजिट किया. […]
पहले स्टेशन से लेकर अंतिम स्टॉपेज तक का लिया जायजा, ट्रैफिक का भी आकलन
पटना : पटना मेट्रो प्रोजेक्ट ने गति पकड़ ली है. पहली बार केंद्र सरकार द्वारा भेजी गयी टीम के दो सदस्यीय ट्रांसपोर्ट विशेषज्ञों ने गुरुवार को दोनों कॉरिडोरों के पहले स्टेशन से लेकर अंतिम स्टेशन तक के स्पॉट को विजिट किया.
पांच घंटे तक विशेषज्ञों द्वारा मेट्रो के रूट से लेकर ट्रैफिक की स्थिति का आकलन किया. साथ ही हर स्पॉट की फोटोग्राफी भी की गयी. इसके बाद विशेषज्ञों की केंद्रीय टीम नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव व विशेष सचिव से मिलने के बाद वापस दिल्ली लौट गयी. यह टीम शहरी विकास मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
अंतिम स्वीकृति देने के पहले स्पॉट विजिट : केंद्र सरकार द्वारा मेट्रो प्रोजेक्ट को अंतिम स्वीकृति देने के पहले इंस्टीट्यूट ऑफ अरबन ट्रांसपोर्ट के विशेषज्ञों की टीम को पटना भेजा गया था. इस टीम में शामिल सोनिया अरोरा व मिस्टर अंकित ने गुरुवार को सुबह आठ बजे इस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के पहले स्टेशन दानापुर छावनी से स्पॉट विजिट आरंभ किया. करीब पांच घंटे में टीम ने कुल 31.39 किलोमीटर का स्पॉट विजिट किया.
इस्ट-वेस्ट कॉरीडोर के करीब 17 किलोमीटर लंबे इस रूट में उन्होंने दानापुर छावनी से आरंभ करके दूसरे स्टेशन सगुना मोड़, आरपीएस मोड़, पाटलिपुत्र, रूकनपुरा, राजाबाजार, गोल्फ क्लब, संजय गांधी जैविक उद्यान, विकास भवन, विद्युत भवन, पटना जं होते हुए मीठापुर तक मुआयना किया. नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर के पहले स्टेशन पटना जंक्शन से स्पॉट विजिट आरंभ करते हुए आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, पटना विवि, प्रेमचंद रंगशाला, राजेंद्र नगर, एनएमसीएच, कुम्हरार, गांधी सेतु, जीरो माइल होते हुए नये आइएसबीटी के अंतिम स्टेशन तक डीपीआर में अंकित जगहों का जायजा लिया.
जल्द सहमति मिलने की है उम्मीद
नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव संजय दयाल ने बताया कि पहली बार केंद्रीय टीम द्वारा पटना मेट्रो प्रोजेक्ट की स्पॉट पर जांच की गयी. इससे उम्मीद जगी है कि जल्द ही मेट्रो प्रोजेक्ट को सहमति मिलेगी. नयी मेट्रो पॉलिसी के तहत मांगे गये 41 बिंदुओं पर स्पष्टीकरण के बाद अब प्रोजेक्ट ने स्पीड पकड़ ली है. माना जा रहा है कि हर उस विभाग तक फाइल पहुंच चुकी है, जहां से इसकी सहमति प्राप्त की जानी है. दो-चार दिनों में ही ट्रांसपोर्ट एक्सपर्ट की टीम का पटना आकर खुद ही स्पॉट का विजिट करना इसका प्रमाण है. सहमति मिलने पर पटना मेट्रो कॉरपोरेशन के एमडी का नामांकन हो जायेगा.
पटना मेट्रो प्रोजेक्ट
– इस्ट-वेस्ट कॉरीडोर
(लंबाई 16.94 किलोमीटर)
– एलिवेटेड रूट : 5.48 किलोमीटर(स्टेशन : दानापुर, सगुना मोड़ व आरपीएस मोड़)
– अंडरग्राउंड रूट: 11.20 किलोमीटर (स्टेशन : पाटलिपुत्र, रूकनपुरा,राजा बाजार, गोल्फ क्लब, पटना जू, विकास भवन, विद्युत भवन, पटना जंक्शन)
– सतह पर: 260 मीटर
नॉर्थ-साउथ कॉरीडोर
(लंबाई 14.45 किलोमीटर)
– एलिवेटेड रूट : 9.90 किलोमीटर (स्टेशन : पटना स्टेशन, आकाशवाणी, गांधी मैदान, पीएमसीएच, एनएमसीएच, कुम्हरार, गांधी सेतु, जीरो माइल, न्यू आइएसबीटी)
– अंडरग्राउंट रूट: 4.55 किलोमीटर (स्टेशन : पटना विवि, प्रेमचंद रंगशाला, राजेंद्र नगर)
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement