Advertisement
पटना : जू के नौ कर्मियों का ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा
पटना : बर्ड फ्लू वायरस को लेकर सचेत पटना जू प्रशासन ने अपने नौ जू कर्मियों का ब्लड सैंपल पटना सिटी के आरएमआरआइ में जांच के लिए भेजा है. यह कर्मी डॉक्टर, कंपाउंडर या जानवरों के केयर टेकर हैं. जांच का उद्देश्य बस इतना भर है कि बर्ड फ्लू का असर उन पर तो नहीं […]
पटना : बर्ड फ्लू वायरस को लेकर सचेत पटना जू प्रशासन ने अपने नौ जू कर्मियों का ब्लड सैंपल पटना सिटी के आरएमआरआइ में जांच के लिए भेजा है.
यह कर्मी डॉक्टर, कंपाउंडर या जानवरों के केयर टेकर हैं. जांच का उद्देश्य बस इतना भर है कि बर्ड फ्लू का असर उन पर तो नहीं पड़ा. पटना जू के निदेशक अमित कुमार ने बताया कि मामले में नेशनल वेटनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट को पत्र लिख कर एक्सपर्ट भेजने का आग्रह किया है. यह एक्सपर्ट बतायेंगे कि ऐसी घटनाओं से कैसे निबटा जाये और भविष्य में इनको रोकने के लिए क्या कदम उठाये जाएं. उन्होंने बताया कि छह मोर की मौत के बाद अभी कोई कैजुलिटी नहीं है. पहली घटना के पंद्रह दिन बाद दोबारा सैंपल लिये जाने का प्रावधान है.
ऐसी स्थिति में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की टीम 30 दिसंबर को पुन: जानवरों का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगी. इस बीच, जानवरों के बाड़ों में दवाओं का छिड़काव लगातार जारी है. टैमी फ्लू दवा की 100 फाइल मिली है जबकि मास्क और ग्लप्स की भी आपूर्ति हो रही है. पहली जनवरी को जू खुलने की संभावना को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि सैंपल जांच से पहले तीन दिन उसे लैब में रखना होता है. ऐसे में किसी भी सूरत में एक जनवरी तक दूसरी रिपोर्ट नहीं आने वाली. अगले साल के पहले हफ्ते में ही निर्णय हो पायेगा कि जू अगले कितने दिनों तक बंद रखा जायेगा.
पटना : पटना में बढ़ते बर्ड फ्लू के मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मूड में दिख रहा है. पक्षियों के बाद बर्ड फ्लू का वायरस एच5-एन1 का अटैक आम इंसान पर नहीं हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने गुलजार बाग स्थित इन्फेक्शन डिजीज अस्पताल (आइडीएस) को अलर्ट कर दिया है. यहां 50 बेडों का अलग से वार्ड बनाया गया है. साथ ही वहां पर तैनात डॉक्टरों को अलर्ट किया गया है कि अगर किसी तरह के मरीज फ्लू से संबंधित आते हैं तो तुरंत भर्ती कर इलाज किया जाये. जानकार डॉक्टरों का कहना है कि गुलजार बाग स्थित आइडीएस के सरकारी अस्पताल में बर्ड या स्वाइन फ्लू के मरीजों को रखा जाता है.
पीएमसीएच में रखी गयी बर्ड फ्लू की दवा
बर्ड फ्लू को लेकर पीएमसीएच व आइजीआइएमएस पहले से ही अलर्ट चल रहे हैं. पीएमसीएच में अलग से टॉमी फ्लू वैक्सीन का इंतजाम किया गया है. ताकि मरीज के आने के बाद तुरंत वैक्सीन लगाया जाये.
वहीं जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि बर्ड फ्लू या स्वाइन फ्लू के मरीजों का इलाज गुलजार बाग स्थित आइडीएस अस्पताल में किया जाता है. वहीं पीएमसीएच में टॉमी फ्लू दवा उपलब्ध है. अगर इससे पीड़ित मरीज आते हैं तो अस्पताल पूरी तरह से अलर्ट है. ताकि मरीजों को परेशानी नहीं हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement