Advertisement
पटना : एमयू में पीजी थर्ड सेमेस्टर का शेड्यूल नहीं हुआ जारी
पीजी का सत्र करीब डेढ़ साल लेट पटना : राजभवन की ओर से लगातार विश्वविद्यालयों पर शैक्षणिक सत्र को ससमय करने के दबाव के बाद भी कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है. मगध विश्वविद्यालय में पीजी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म जमा हुए करीब एक महीना होने को आया है, लेकिन अब तक शेड्यूल […]
पीजी का सत्र करीब डेढ़ साल लेट
पटना : राजभवन की ओर से लगातार विश्वविद्यालयों पर शैक्षणिक सत्र को ससमय करने के दबाव के बाद भी कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है. मगध विश्वविद्यालय में पीजी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म जमा हुए करीब एक महीना होने को आया है, लेकिन अब तक शेड्यूल जारी नहीं किया है.
यह सेमेस्टर पहले से भी काफी लेट चल रहा है. जुलाई 2016 में जिनका नामांकन हुआ था यानी कि (सत्र 2016-18) की फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा दिसंबर 2016 में होनी चाहिए थी, लेकिन वह परीक्षा जुलाई 2017 में हुई. यानी कि करीब सात महीने लेट. इसके बाद फिर से सेमेस्टर लेट हुआ और सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा जो मई 2017 में ही हो जानी चाहिए थी वह अक्टूबर 2018 में हुई. यानी सेमेस्टर करीब सवा साल से अधिक लेट हो चुका था.
राजभवन की सख्ती के बाद भराया गया था फॉर्म, लेकिन फिर हुए लेट : विद्यार्थियों की शिकायत और सेशन समय पर चलाने के लिए राजभवन से जब सख्ती की गयी तो थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा को जल्दी करने का निर्णय लिया गया और इसका फॉर्म तुरंत बाद नवंबर में ही भरा लिया गया. ऐसा लग रहा था कि दिसंबर अंत तक या जनवरी मेें फर्स्ट वीक में परीक्षा ले ली जायेगी, लेकिन यह फिर से लटक गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement