Advertisement
पटना : राज्यपाल ने दिया निर्देश, लैब और लाइब्रेरी के लिए शिक्षा विभाग जल्द दे राशि
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने शिक्षा विभाग से सभी सरकारी कॉलेजों में लैब और लाइब्रेरी विकसित करने के लिए जल्द ही राशि मुहैया कराने के लिए कहा है. विश्वविद्यालयों में आधारभूत संरचना का विकास करने के लिए पुस्तकालय और प्रयोगशाला का आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करने की पहल की जा रही है. इस मसले को […]
पटना : राज्यपाल लालजी टंडन ने शिक्षा विभाग से सभी सरकारी कॉलेजों में लैब और लाइब्रेरी विकसित करने के लिए जल्द ही राशि मुहैया कराने के लिए कहा है. विश्वविद्यालयों में आधारभूत संरचना का विकास करने के लिए पुस्तकालय और प्रयोगशाला का आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करने की पहल की जा रही है. इस मसले को लेकर राज्यपाल ने पिछले दिनों दो उच्चस्तरीय विशेषज्ञ समितियों का गठन किया था, जिनके सुझावों के आधार पर राज्यपाल ने यह निर्देश जारी किया है.
समिति की अनुशंसा पर राज्यपाल ने पुस्तकालय को विकसित करने, नयी किताबें मुहैया कराने और राशि जल्द उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. जिन दो समितियों का गठन किया गया था, उसमें पुस्तकालयों का विकास करने के लिए आर्यभट्ट ज्ञान विवि के प्रतिकुलपति डॉ एसएम करीब की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति बनायी गयी थी. इस समिति की अनुशंसा के अनुसार, बिहार कृषि विश्वविद्यालय और बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय को छोड़कर अन्य सभी सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालय को लाइब्रेरी की विकास के लिए पांच-पांच लाख और लैब के विकास के लिए दो-दो लाख रुपये देने को कहा गया है. इसी तरह दूसरी समिति पटना विवि की प्रतिकुलपति प्रो डॉली सिन्हा की अध्यक्षता में गठित की गयी थी.
अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराने की अनुशंसा
समिति ने लाइब्रेरी में पुस्तकों के अलावा प्रकाश व्यवस्था, बुलेटिन बोर्ड, डिस्प्ले बोर्ड, स्वच्छता उपकरण, बुक लिफ्ट्स, आलमीरा, बुक ट्रॉली, पंखे, सीसीटीवी, पेयजल समेत अन्य तमाम सुविधाएं भी मुहैया कराने की अनुशंसा की गयी है. पुस्तकालयों में डाटा कम्यूनिकेशन एंड नेटवर्किंग के जरिये ई-मेल और मैसेज सिस्टम विकसित कराने का सुझाव दिया है. समिति ने पुस्तकालयों में पुस्तकालयों से संबंधित विभिन्न सॉफ्टवेयर को भी विकसित कर लागू करने को कहा है. साथ पुस्तकालयों में मोबाइल का प्रयोग पूरी तरह से वर्जित कराया जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement