29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : दो लाख करोड़ का होगा राज्य का नया बजट

फरवरी में पूरा बजट पेश नहीं होने की संभावना पटना : राज्य सरकार का अगले वित्तीय वर्ष 2019-20 में करीब 1.92 लाख करोड़ रुपये का बजट आकार होगा. वित्त विभाग नये वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए नया बजट तैयार करने में पूरी तरह लगा हुआ है. नये वर्ष 2019 के अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होना […]

फरवरी में पूरा बजट पेश नहीं होने की संभावना
पटना : राज्य सरकार का अगले वित्तीय वर्ष 2019-20 में करीब 1.92 लाख करोड़ रुपये का बजट आकार होगा. वित्त विभाग नये वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए नया बजट तैयार करने में पूरी तरह लगा हुआ है. नये वर्ष 2019 के अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होना संभावित है. इसकी अधियाचना जनवरी-फरवरी में ही होनी है. अगर चुनाव अपने निर्धारित समय पर हुआ, तो बिहार विधानमंडल का बजट सत्र फरवरी-मार्च में शुरू नहीं होगा.
सत्र चलेगा भी, तो एक सप्ताह या 10 दिनों का ही. इस दौरान राज्य सरकार अपना पूरा बजट पेश नहीं करते हुए ‘वोट ऑफ एकाउंट’ ही पेश करेगी, जो पूरे बजट का एक-तिहाई होगा. राज्य सरकार नये वित्तीय वर्ष 2019-20 में सिर्फ तीन महीने अप्रैल से जून तक के लिए खर्च और अहम योजनाओं के संचालन की राशि से संबंधित लेखा अनुदान पेश करके इसे पारित करवायेगी.
पूरा बजट आगामी मॉनसून सत्र में पेश करके पारित कराया जायेगा. मॉनसून सत्र के जून या जुलाई में चलने की संभावना है. इसमें बजट पेश होने के कारण यह एक महीने का होगा. इस दौरान बजट पर बहस, चर्चा के अलावा विनियोग विधेयक पेश करने समेत तमाम वित्तीय कार्य होंगे. वोट ऑफ एकाउंट पेश होने पर नये बजट को लेकर किसी तरह की चर्चा या बहस नहीं होगी. यह सामान्य तरीके से पास होगा.
आम लोगों से भी लिये जायेंगे सुझाव
नये बजट में उम्मीद और अपेक्षाओं को लेकर जल्द ही आम लोगों से सुझाव भी मांगे जायेंगे. इसमें योजना आकार और स्थापना एवं गैर-योजना आकार पर बराबर राशि खर्च की जायेगी. इसके 95-96 हजार करोड़ के आसपास होने की संभावना जतायी जा रही है.
राज्य के मौजूदा स्रोत और केंद्र से मिलने वाली तमाम राशि के आधार पर बजट आकार में मौजूदा बजट एक लाख 76 हजार 990 करोड़ में आठ से नौ फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी की संभावना नहीं दिख रही है. इस आधार पर नये बजट में 14-15 हजार करोड़ से ज्यादा की बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें