Advertisement
पटना : भूमिगत केबल में गड़बड़ी से ठप पड़े दो बोरिंग पंप
पटना सिटी : वार्ड संख्या 53 में एक साथ दो बोरिंग पंप के ठप हो जाने से लगभग बीस हजार से अधिक की आबादी पानी संकट झेल रही है.स्थिति यह है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से ठप पड़ी दोनों बोरिंग के कारण तीन वार्ड में रहने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा […]
पटना सिटी : वार्ड संख्या 53 में एक साथ दो बोरिंग पंप के ठप हो जाने से लगभग बीस हजार से अधिक की आबादी पानी संकट झेल रही है.स्थिति यह है कि बिजली आपूर्ति बाधित होने से ठप पड़ी दोनों बोरिंग के कारण तीन वार्ड में रहने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पार्षद किरण मेहता व प्रतिनिधि धनंजय मेहता का कहना है कि गुरुवार को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बोरिंग चालू करायी जा सकती है. पार्षद ने बताया कि भूमिगत केबल में आयी फॉल्ट की वजह से बबुआगंज व कटांही घाट बोरिंग ठप पड़ गयी हैं. दोनों बोरिंग से एक दर्जन से अधिक मुहल्ले जुड़े हैं. इनमें वार्ड संख्या 58 व 59 के भद्र घाट, बड़ी पटनदेवी, ईदगाह रोड, माखनपुर, जयहिंद गली, खड़ा कुआं, गौरीशंकर कॉलोनी, दक्षिणी गली, उत्तरी गली, बड़ी मसजिद गली, थाना क्वार्टर, पुरानी सिटी कोर्ट, महावीर घाट, शेखबूचर की चौराहा आदि मुहल्लों में पानी के लिए हाहाकार मचा है.
दरअसल मंगलवार की रात ही केबल में फॉल्ट आने की वजह से दोनों बोरिंग पंप की बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. इस कारण से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने चेतावनी दी है कि गुरुवार तक बोरिंग पंप चालू नहीं हुआ, तो इसके खिलाफ संघर्ष किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement