23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना: सड़कों पर घूमने वाली गायों को मिल रहा गोशाला में आसरा

पटना सिटी : बेसहारा व सड़कों पर विचरण करने वाली गायों को सड़क से हटा कर सुरक्षित किला रोड व दीदारगंज चेक पोस्ट के समीप में स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में पहुंचाने की मुहिम बीते डेढ़ वर्षों से चल रही है. अब दीदारगंज चेक पोस्ट स्थित गोशाला में स्थानाभाव की कमी से बीते नवंबर माह से […]

पटना सिटी : बेसहारा व सड़कों पर विचरण करने वाली गायों को सड़क से हटा कर सुरक्षित किला रोड व दीदारगंज चेक पोस्ट के समीप में स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में पहुंचाने की मुहिम बीते डेढ़ वर्षों से चल रही है. अब दीदारगंज चेक पोस्ट स्थित गोशाला में स्थानाभाव की कमी से बीते नवंबर माह से गाय के रखने का काम बंद कर दिया गया है.

हालांकि, गायों के रहने की व्यवस्था हो, इसके लिए गोशाला में शेड लगाने का कार्य कराया जा रहा है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पटना नगर क्षेत्र मे बेसहारा गायों को सड़क से हटा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का अभियान 2017 के जुलाई माह से आरंभ किया गया था.

उसी समय से शहर में विचरण करने वाली गायों को निगम कर्मी पकड़ कर गोशाला भेजते थे. गोशाला में तैनात पशुधन पर्यवेक्षक अनिल कुमार सिंह की मानें तो 17 जुलाई , 2017 से लेकर 27 नवंबर, 2018 तक कुल 578 बेसहारा पशु पकड़ कर आये. इनमें 333 को पशु मालिकों की ओर से निगम में जुर्माना का भुगतान कर ले जाया गया. वर्तमान में गोशाला में 142 गाये हैं, जिनमें 105 नगर निगम की ओर से पकड़ कर भेजे गये हैं, जबकि गाय पशु क्रूरता में थाना की ओर 37 गायें जब्त कर यहां लायी गयी हैं.

इसी प्रकार से किला रोड स्थित श्रीकृष्ण गोशाला के प्रबंधक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गोशाला में 191 गाये हैं, जबकि 22 नगर निगम की ओर से प्रारंभिक अवस्था में पकड़ा कर आये थे. पर्यवेक्षक ने बताया कि व्यवस्था की देखरेख का दायित्व भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी समीर कुमार सिंह की है. वे यहां पशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ पशुओं के चारे की भी व्यवस्था करते हैं. पर्यवेक्षक ने बताया कि पशुओं के चारे की व्यवस्था संवेदक के माध्यम से होती है. चारा में चोकर, चुन्नी व कुट्टी की आपूर्ति संवेदक करते हैं. यहां पर छह कर्मी कार्यरत हैं.

जबकि अधिकतर गायें निगम के नूतन राजधानी अंचल व बांकीपुर अंचल से पकड़ा कर आयी हैं. कुछ कंकड़बाग व पटना सिटी अंचल से भी पकड़ा कर आयी हैं. पर्यवेक्षक ने बताया कि लगभग डेढ़ साल के अंतराल में पंद्रह पशुओं की मृत्यु हुई है. इनमें चार पशु निगम की ओर से पकड़े गये थे, जबकि 11 गायें पशु क्रूरता में पकड़ी गयी , जिनकी मृत्यु हुई है.

थाना से पशु क्रूरता में 48 पशु पकड़ा कर आये थे. पर्यवेक्षक ने बताया कि यहां पर दो शेड लगाने का कार्य कराया जा रहा है ताकि कार्य हो सके. हालांकि, ठंड में गाय की सुरक्षा के लिए अभी सरकार की ओर से किसी तरह का इंतजाम नहीं किया गया है. गोशाला में रह रहे सभी गायें दुधारू नहीं हैं.

दीदारगंज गोशाला का आकंड़ा

17 जुलाई 2017 से लेकर 27 नवंबर 2018

578 बेसहारा पशु पकड़े

333 को पशु मालिकों ने जुर्माना भर छुड़ाया

गोशाला में 142 पशु हैं 105 पशु नगर निगम की ओर से पकड़े गये

पशु क्रूरता में थाने ने 37 जब्त कर भेजा

पकड़े गये पशुओं में 15 की मौत

श्रीकृष्ण गोशाला में हैं 22 गायें

पटना सिटी : किला रोड स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में निगम की ओर से प्रारंभिक दौर में ही पकड़ी गयी 22 गायों को रखा गया है. हालांकि, गोशाला में खुद की गायें 191 हैं.

प्रबंधक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि गोशाला में दुधारू 47 गायों से सुबह-शाम मिला कर 226 किलो दूध मिलता है. यह दूध पटना सिटी में 43 रुपये व पटना में रहने वाले ग्राहकों को 44 रुपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध कराया जाता है. गोबर यहां से हाजीपुर भेजा जाता है.

प्रबंधक ने बताया कि वर्ष 1845 में ही यह गोशाला अस्तित्व में आया था. उस समय से यह संचालित होता है. हालांकि वर्तमान में गोशाला के पदेन अध्यक्ष अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी हैं. एसडीओ राजेश रोशन ने बताया कि गोशाला की जमीन पर घेराबंदी कराने, नया भवन बनाने के साथ गोशाला के विकास व संरक्षण के लिए कार्ययोजना बनायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें