Advertisement
पटना : ड्रॉप मोर क्रॉप योजना किसानों के लिए लाभदायक : डॉ प्रेम
पटना : कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने मंगलवार को कहा है कि ड्रॉप मोर क्रॉप योजना किसानों के लिए लाभदायक है. सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और ड्रॉप मोर क्रॉप योजना में 7981 लाख रुपये की स्वीकृति दी है. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान कृषि विभाग के वेबसाइट के डीबीटी […]
पटना : कृषि मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने मंगलवार को कहा है कि ड्रॉप मोर क्रॉप योजना किसानों के लिए लाभदायक है. सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना और ड्रॉप मोर क्रॉप योजना में 7981 लाख रुपये की स्वीकृति दी है.
इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान कृषि विभाग के वेबसाइट के डीबीटी पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. किसान अपनी पसंद की कंपनी का चयन डीबीटी पोर्टल पर आवेदन करते समय ही कर सकते हैं.
डॉ कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के लिए केंद्र सरकार के अनुदान के अलावा राज्य सरकार की ओर से सभी श्रेणी के किसानों के लिए ड्रीप सिंचाई पद्धति के लिए 90 प्रतिशत अनुदान और प्रिंकलर सिंचाई पद्धति के लिए 75 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि ड्रीप सिंचाई से करीब 60 प्रतिशत पानी की बचत होती है. 25 से 30 प्रतिशत उर्वरक की खपत में कमी आती है. 30 से 35 प्रतिशत फसलों के उत्पादन लागत में कमी आती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement