Advertisement
पटना : 15 लाख बिजली अभियंता व कर्मी आठ व नौ को हड़ताल पर
पटना : इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2018 व निजीकरण का विरोध तथा पुरानी पेंशन प्रणाली लागू कराने की मांग को लेकर बिजली कर्मचारी व अभियंता आगामी आठ व नौ जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सम्मिलित होंगे. ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दूबे ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए जानकारी दी कि […]
पटना : इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंट बिल 2018 व निजीकरण का विरोध तथा पुरानी पेंशन प्रणाली लागू कराने की मांग को लेकर बिजली कर्मचारी व अभियंता आगामी आठ व नौ जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सम्मिलित होंगे. ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के चेयरमैन शैलेंद्र दूबे ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए जानकारी दी कि नेशनल को-ऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इम्प्लॉइज एवं इंजीनियर्स ने पहले ही केंद्र सरकार को सूचित कर दिया है कि बिजली कर्मचारियों व इंजीनियरों की समस्याओं का समाधान न हुआ तो देश के 15 लाख बिजली कर्मी व इंजीनियर हड़ताल करेंगे.
श्री दूबे ने पेसा बिहार के अध्यक्ष अश्विनी कुमार, महासचिव सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष आनंद सुमन व बी एल यादव के साथ पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नया बिल आम लोगों और सरकार दोनों के लिए नुकसानदेह है. पत्रकार वार्ता से पहले उन्होंने एक कन्वेंशन को भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement