पटना : पीएमसीएच के आइसीयू का मॉनीटर खराब है. सुधार के लिए कई बार आवेदन दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है. कई विभागाध्यक्षों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि आइसीयू के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. इमरजेंसी दवाओं की कमी के साथ प्रशिक्षित नर्स का अभाव है.
अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि आइसीयू की सभी मशीनें ठीक हैं. कुछ मशीनें खराब हैं. मॉनीटर खरीदने के लिए सूची कॉरपोरेशन को भेज दी गयी है. बहुत जल्द मॉनीटर की खरीद हो जायेगी.