पटना: एसटीएफ की टीम ने बुधवार को 10 लाख के नकली नोट के साथ एक युवक को पटना जंकशन से गिरफ्तार किया, जबकि दो भाग गये. गिरफ्तारयुवक पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का रहनेवाला है. उसके फरार दो साथी भी मालदा के ही निवासी हैं. बरामद नकली नोटों की यह खेप पड़ोसी देश बांग्लादेश से लायी गयी थी और इसे पटना में सप्लाइ किया जाना था.
आइजी (ऑपरेशन) अमित कुमार ने बताया कि जानकारी मिली कि नकली नोट का एक बड़ा खेप पश्चिम बंगाल से बिहार लाया जा रहा है. एसटीएफ ने तस्करों को भागलपुर में ही चलती ट्रेन में चिह्न्ति कर लिया था, लेकिन उन्हें गिरफ्तार करने का निर्णय पटना में ही लिया गया. जैसे ही ट्रेन पटना जंकशन पहुंची. तस्करों को शक हो गया और दो तस्कर भाग गये, लेकिन 10 लाख के नकली नोटों से भरा बैग मीना जोड़ शेख के पास ही रह गया. एसटीएफ ने मीना जोड़ शेख को गिरफ्तार कर लिया.
फरार दोनों शख्स अब्दुल और कलाम की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. एसटीएफ के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नकली नोटों की खेप बांग्लादेश से यहां लायी गयी है. कारोबार का संचालन बांग्लादेश में ही बैठे पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आइएसआइ के लोग कर रहे हैं.