Advertisement
पटना : जिले में चलेगा खसरा-रुबेला टीकाकरण का अभियान
पटना : जिले में खसरा-रुबेला टीकाकरण का अभियान चलाया जायेगा. मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने इसको लेकर बैठक की और स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू किये जा रहे टीकाकरण अभियान की समीक्षा की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी खसरा-रूबेला अभियान की समीक्षा […]
पटना : जिले में खसरा-रुबेला टीकाकरण का अभियान चलाया जायेगा. मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने इसको लेकर बैठक की और स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू किये जा रहे टीकाकरण अभियान की समीक्षा की. बैठक में जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी खसरा-रूबेला अभियान की समीक्षा करेंगे. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इस अभियान का प्रचार-प्रसार रथ बना कर उपकेंद्रवार भ्रमण करेंगे. इस अभियान में 09 महीने से 15 वर्ष तक के बच्चों का खसरा-रुबेला टीकाकरण किया जायेगा.
इसमें प्रथम दो सप्ताह में स्कूलों में टीकाकरण किया जायेगा. जिसमें 05 साल के बच्चों से 15 साल तक के किशोरों का टीकाकरण होगा. उसके बाद दो हफ्ते तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर 09 महीने के शिशुओं से 15 वर्ष तक के किशोरों का टीकाकरण किया जायेगा.
प्रखंड विकास पदाधिकारी की होगी जिम्मेदारी : जिलाधिकारी ने कहा कि प्रखंड में अभियान की शत-प्रतिशत सफलता की जिम्मेदारी प्रखंड विकास पदाधिकारी की होगी. सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने प्रखंड में अभियान से पहले की तैयारी एवं अभियान के समय पर्यवेक्षण करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement