Advertisement
पटना : 11 प्रखंड ओडीएफ घोषित
जिलाधिकारी ने अनुमंडल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये निर्देश पटना सिटी : अनुमंडल कार्यालय में पटना सिटी में मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दरम्यान गायब पाये गये तीन कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले अवर निबंधन कार्यालय के पांच कर्मियों से […]
जिलाधिकारी ने अनुमंडल कार्यालय का किया निरीक्षण, दिये निर्देश
पटना सिटी : अनुमंडल कार्यालय में पटना सिटी में मंगलवार को जिलाधिकारी कुमार रवि ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दरम्यान गायब पाये गये तीन कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं उपस्थिति पंजी में उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले अवर निबंधन कार्यालय के पांच कर्मियों से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है.
जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के लिए कार्यालय पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गयी. अनुमंडल कार्यालय में गायब मिले तीन कर्मी से स्पष्टीकरण मांगने का आदेश डीसीएलआर अखिलेश कुमार को दिया.
साथ ही जब नाजिर के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी, तब अधिकारियों ने बताया कि वो निर्वाचन के कार्य से सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के यहां गये है. इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वो मामले की जांच करायेगे, नहीं तो उन पर भी कार्रवाई होगी. इसके बाद जिलाधिकारी लोक शिकायत निवारण केंद्र पहुंचे, वहां पर पंखा मे लगे गंदगी को साफ कराने, आरटीपीएस काउंटर पर सूचनाओं को रंगीन में प्रिंट कराने का निर्देश दिया.
यहां से जिलाधिकारी अवर निबंधन कार्यालय पहुंचे, जहां पर पांच कर्मियों संविदा कर्मी ब्रजिकशोर राम, प्रधान लिपिक दिनेश नंदन वर्मा, दिनेश कुमार झा, निराकार सिंह व पुनीता कुमारी को उपिस्थति पंजी में उपिस्थति दर्ज नहीं किए जाने पर कारण पृच्छा करने का आदेश अबर निबंधक को दिया. जिलाधिकारी ने कार्यालय के साफ-सफाई कराने व निबंधन कार्यालय में पड़े वर्ष 2006 के निबंधन दस्तावेजों को जिला निबंधन कार्यालय में जमा कराने का आदेश दिया.
साथ ही गायब परिचारी पर निलंबन के कार्रवाई का निर्देश दिया. जिलाधिकारी के निरीक्षण के समय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राखी कुमारी, कार्यपालक दंडाधिकारी समेत अन्य अधिकारी व कर्मी भी उपस्थित थे. डीएम ने कार्य संस्कृति को सुधारने पर साफ-सफाई कार्यालय परिसर में कराने का निर्देश दिया.
पटना : जिले के 23 प्रखंडों में से 11 प्रखंडों में शौचालय निर्माण का काम पूरा हो गया है. मंगलवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत जिलाधिकारी कुमार रवि ने बैठक कर इसकी जानकारी दी. बैठक में बताया गया कि जिले में अब अथमलगोला, बख्तियारपुर, बाढ़, बेलछी, दनियावां, दानापुर, फतुहा, खुसरूपुर, मोकामा, फुलवारीशरीफ एवं संपतचक का काम पूरा कर लिया गया है.
वहीं बताया गया कि अब तक जिले में 80 फीसदी से ऊपर शौचालय बना लिये गये हैं, जबकि जियो टैगिंग मात्र 44 फीसदी ही है. डीएम ने कहा कि इन सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्मित शौचालय की जिओ टैगिंग एवं प्रोत्साहन राशि की भुगतान तेजी से पूरा कराने एवं दिसम्बर के अंत तक 80 जिओ टैगिंग प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
अभी 12 प्रखंड बाकी
जिले में 12 प्रखंडों यथा-बिहटा, बिक्रम, धनरूआ, दुल्हिन बाजार, घोसवरी, मसौढ़ी, नौबतपुर, पालीगंज, पंडारक, पटना सदर एवं पुनपुन अभी खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) नहीं हैं. उक्त प्रखंड को ओडीएफ कराने की कार्ययोजना प्रस्तुत किया गयी कि अपने प्रखंड को 31 दिसंबर, 2018 तक कैसे ओडीएफ करेंगे. कार्य योजना की प्रस्तुति संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड समन्वयक एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक द्वारा संयुक्त रूप से की गयी है.
कुछ अतिरिक्त सभी प्रखंडों में चल रहे खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) कार्य अभी जिले को शौचालय निर्माण व उसका जिओ टैगिंग कराते हुए भुगतान करने का निर्देश दिया गया. बैठक में जिलाधिकारी कुमार रवि के साथ उप विकास आयुक्त आदित्य प्रकाश, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.
साढ़े तीन लाख शौचालयों का काम पूरा
जिले अब तक 3.50 लाख शौचालयों के निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार जिले में छह लाख परिवारों को चिह्नित किया गया है.
इसमें चार लाख परिवार के पास शौचालय नहीं था. इसमें अब तक 3.50 लाख परिवार में शौचालय निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि 1.15 लाख के लगभग घरों में निर्माण पूरा कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement