Advertisement
पटना : पाटलिपुत्र में एक ही अपार्टमेंट के चार फ्लैटों में चोरी
पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही अपार्टमेंट के चार फ्लैटों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने गौशाला रोड, सदाकत आश्रम, कुर्जी के पास मौजूद गंगा दर्शन अपार्टमेंट के चार फ्लैटों में चोरी किया है. चोरों ने घटना के वक्त अगल-बगल के फ्लैटों के दरवाजे की कुंडी को […]
पटना : पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही अपार्टमेंट के चार फ्लैटों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने गौशाला रोड, सदाकत आश्रम, कुर्जी के पास मौजूद गंगा दर्शन अपार्टमेंट के चार फ्लैटों में चोरी किया है.
चोरों ने घटना के वक्त अगल-बगल के फ्लैटों के दरवाजे की कुंडी को बाहर से लॉक कर दिया था. इसके अलावा दरवाजे में लगे आई ग्लास पर पेपर चिपका दिया. इसके बाद चोरों ने चारो फ्लैट को खंगाल दिया. इस दौरान करीब छह लाख रुपये के गहने व कैश ले गये. घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मौका का मुआयना किया है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
रीजनल मैनेजर समेत चार लोगों का फ्लैट खंगाला : गंगा दर्शन अपार्टमेंट के थर्ड फ्लोर पर फ्लैट संख्या 302 में रहने वाले दवा कंपनी के रीजनल मैनेजर आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि उनके पिता का देहांत हो गया था.
इसलिए वह गया अपने गांव चले गये थे. इस दौरान चोर अंदर घुसे और दरवाजे का लॉक तोड़कर दो लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने उड़ा ले गये. इसके अलावा प्रदीप कुमार के फोर्थ फ्लोर पर 402 नंबर फ्लैट में, डॉ.जेके दास के सेकेंड फ्लोर पर मौजूद 206 नंबर फ्लैट में व पीएन सिन्हा के 403 नंबर फ्लैट में चोरी की है.
चोरों ने सभी फ्लैट से कीमती सामान व गहने ले गये है. घटना के दौरान पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज किया है. पूछताछ में पता चला है कि अपार्टमेंट में दो गार्ड थे. एक गार्ड के पिता की तबीयत खराब हो गयी थी. इसलिए वह घर चला गया. दूसरा गार्ड सो गया था. पुलिस छानबीन कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement