Advertisement
पटना : छात्र संघ चुनाव में बेटियों के लिए चल रही सरकारी योजनाओं का दिखा असर
छात्राओं के वोट ने एकाएक बदला चुनाव का पूरा समीकरण पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पीके इफेक्ट के अलावा भी कुछ कारण रहे जिस वजह से चुनावी समीकरण एकाएक चुनाव के दिन बदल गया. दोनों ही वीमेंस कॉलेजों में अगर उतनी बड़ी तादाद में छात्राएं वोट डालने नहीं पहुंची होतीं तो शायद […]
छात्राओं के वोट ने एकाएक बदला चुनाव का पूरा समीकरण
पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में पीके इफेक्ट के अलावा भी कुछ कारण रहे जिस वजह से चुनावी समीकरण एकाएक चुनाव के दिन बदल गया. दोनों ही वीमेंस कॉलेजों में अगर उतनी बड़ी तादाद में छात्राएं वोट डालने नहीं पहुंची होतीं तो शायद चुनाव का रुख किसी और तरफ होता. छात्राओं ने छात्र संघ चुनाव का सारा समीकरण बदल कर रख दिया. सुबह पटना वीमेंस कॉलेज व मगध महिला कॉलेज में छात्राओं में वोट देने को लेकर जो उत्साह और छात्र जदयू की ओर रुझान था, उसने छात्र जदयू की जीत को लगभग तय कर दिया था.
इसके पीछे महिलाओं के लिए सरकार के द्वारा उठाये कदम को अहम माना जा रहा है. इसमें मुख्य रूप से शराबबंदी है. इसके बाद छात्राओं को स्कूलों में कई वर्षों से जो ड्रेस, साइकिल दिये जा रहे है और कॉलेजों में जिस तरह से छात्राओं की फीस माफ की गयी है, यह सब कारण भी जीत में अहम रहे. इन सबने छात्राओं के वोट को छात्र जदयू की ओर खींच लिया. इस बार इन कॉलेजों में पूरे वोटिंग की करीब पचास प्रतिशत वोट इन छात्राओं के द्वारा ही पड़े. क्योंकि सबसे अधिक संख्या इन्ही की थी.
अन्य संगठन आपस में फूट की वजह से भी हारे हैं. छात्रों का गठबंधन इस बार और भी कमजोर हुआ. इसके पीछे का कारण एनएसयूआई व छात्र जाप को माना जा रहा है. दोनों ने ही अच्छे खासे वोट काटे. एनएसयूआई इस बार काफी मजबूत रूप से उभरा था. इसका उम्मीदवार अल्पसंख्यक था, अल्पसंख्यक वोट को इसने अपने खेमे में कर लिया.
इसके बाद बाद बच गयीं पिछड़ी जातियों में जबरदस्त बंटवारा हुआ. छात्र जाप को भी अच्छे खासे वोट मिले हालांकि वह हार गयी. इसी तरह से छात्र राजद, आईसा व एआईएसएफ गठबंधन में भी वोट बंटे. कुछ अल्पसंख्यकों औ्र पिछड़े वर्ग का वोट छात्र जदयू को गया. अगड़ों का वोट छात्र गठबंधन व जाप में न के बराबर मिला. यह वोट एबीवीपी व छात्र जदयू की ओर ही गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement