Advertisement
फुलवारीशरीफ : सर्राफा दुकान में चोरी, गैस कटर से काट कर घुसे चोर
फुलवारीशरीफ : चोरों ने गैस कटर से सर्राफा दुकान का शटर काट कर नकद समेत चांदी के जेवरात लेकर चंपत हो गये. चोरों ने तिजोरी काटने का प्रयास किया मगर तिजोरी नहीं कट सकी. इससे लाखों रुपये के सोने के जेवरात बच गये. चोर मकान मालिक का एक टीवी में ले भागा. मार्केट के आसपास […]
फुलवारीशरीफ : चोरों ने गैस कटर से सर्राफा दुकान का शटर काट कर नकद समेत चांदी के जेवरात लेकर चंपत हो गये. चोरों ने तिजोरी काटने का प्रयास किया मगर तिजोरी नहीं कट सकी. इससे लाखों रुपये के सोने के जेवरात बच गये. चोर मकान मालिक का एक टीवी में ले भागा. मार्केट के आसपास एक घर के लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दो संदिग्ध कैद हुए हैं.
चोरी की वारदात सोमवार की देर रात फुलवारीशरीफ के इसापुर में हुई. इसापुर स्थित इबरार मार्केट में लाडली ज्वेलर्स के दुकानदार राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मार्केट के पीछे लगे गेट में ताला को काट कर घुसे. दुकान का शटर गैस कटर से काट दिया और दुकान में घुस गये. दुकानदार ने बताया कि नकद 43 हजार रुपये और एक किलो चांदी के बने जेवरात में बर्तन, पनडिब्बा, पंचवटी ले गये.
चोरों ने तिजोरी को काटने और तोड़ने की कोशिश की मगर तिजोरी बच गयी. चोरी की भनक ऊपर तल्ले में रह रहे मकान मालिक इबरार को भी नहीं लगी. मंगलवार की सुबह स्थानीय दुकानदार रविराज ने फोन पर घटना की सूचना दी. इस से पहले भी भुसौला दानापुर के फुलिया टोला में एक ही रात दो घरों में चोरी हुई थी. दुकानदार ने थाने में लिखित शिकायत की है. थानेदार मो कैसर आलम ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement