36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम परीक्षा आठ से 10 दिसंबर तक, नहीं मिलेगा अतिरिक्त समय, आभूषण और जूतों पर भी बैन

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आठ से 10 दिसंबर तक छह फेज में आयोजित होगी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा और सचिव योगेंद्र राम ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस बार परीक्षा में काफी सख्ती बरती जायेगी. किसी भी सेंटर […]

पटना : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आठ से 10 दिसंबर तक छह फेज में आयोजित होगी. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा और सचिव योगेंद्र राम ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इस बार परीक्षा में काफी सख्ती बरती जायेगी. किसी भी सेंटर पर पेन, मोबाइल, घड़ी, आभूषणों के साथ-साथ कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण ले जाने पर रोक है. परीक्षार्थी जूता और मोजा भी पहन कर सेंटर पर नहीं जा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर पर दो घंटे पहले पहुंचना है. सभी लोगों को जांच कर ही सेंटर पर प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा शुरू होने के बाद सेंटर के अंदर इंट्री नहीं मिलेगी. इसकी पूरी व्यवस्था कर दी गयी है. सेंटर पर जैमर भी लगाया गया है. इसके साथ ही सभी जिला प्रशासन को अफवाह उड़ाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है.

बीएसएससी : इंटर स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा

13120 सीटों के लिए 18 लाख 57 हजार 460 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए सभी 38 जिलों में 571 सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा हर दिन दो फेज में होगी. सुबह 9:30 बजे से 11:45 तक और 2 बजे से 4:45 तक परीक्षा होगा. दिव्यांगों के लिए सेंटर पर ग्राउंड फ्लोर पर ही बैठने की व्यवस्था की गयी है.

दृष्टिहीन परीक्षार्थियों के लिए राइटर की व्यवस्था सेंटर पर ही की गयी है. इसके लिए इन्हें 35 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा. अभ्यर्थी अपनी पुस्तक पर अपना नाम, रोल नंबर लिखना न भूलें. पुस्तकों के आदान-प्रदान पर मनाही होगी. पुस्तक में रोल नंबर व नाम के अलावा कुछ भी लिखा पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

पटना : सिमुलतला आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए 739 परीक्षार्थी

पटना : सिमुलतला आवासीय विद्यालय की प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा सोमवार को हुई. परीक्षा राज्य के सभी जिलों में बनाये गये 41 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण आयोजित हुई. परीक्षा दोपहर एक से 3:30 बजे तक चली. पटना जिले में एक परीक्षा केंद्र शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय गर्दनीबाग में था. इस केंद्र पर 739 परीक्षार्थी शामिल हुए.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा काफी अच्छे तरीके से संपन्न हुआ. परीक्षा में एक-एक अंकों के 150 बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न थे, जिसका उत्तर विद्यार्थियों द्वारा ओएमआर उत्तर पत्रक पर दिया. परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं था. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 11436 ने आवेदन किया था. 8617 छात्र एवं 2819 छात्राएं हैं.

प्रश्नों का स्तर बिहार सरकार द्वारा पांचवी कक्षा के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम पर आधारित थी. प्रारंभिक प्रवेश परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी ही मुख्य प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे. सिमुलतला विद्यालय जमुई के छठी कक्षा में छात्र एवं छात्राओं के लिए 60-60 सीटें निर्धारित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें