28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आज से शहर में फिर चलेगा बुलडोजर, हटेगा अतिक्रमण

भीड़-भाड़ वाले इलाकों के अलावा कई नयी जगहों पर भी अतिक्रमण हटाने की होगी कार्रवाई पटना : शहर में एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार प्रमंडलीय आयुक्त ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिया है. इस बार शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों के अलावा कई […]

भीड़-भाड़ वाले इलाकों के अलावा कई नयी जगहों पर भी अतिक्रमण हटाने की होगी कार्रवाई
पटना : शहर में एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार प्रमंडलीय आयुक्त ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिया है.
इस बार शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाकों के अलावा कई नयी जगहों पर भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी, ताकि शहर को अतिक्रमण मुक्त कर शहर को जाम मुक्त किया जाये. इस बार अतिक्रमण हटाओ अभियान का मुख्य केंद्र बिंदु हज भवन के पीछे एवं चितकोहरा के नीचे दोनों सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना है.
इस बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फुलवारीशरीफ एम्स रोड, सगुना मोड़ से दानापुर स्टेशन रोड, हनुमान नगर का रास्ता, पर्ल सिनेमा का एप्रोच रोड सहित अन्य जगहों से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन के निर्देशन पर नगर निगम कार्रवाई करेगा. सितंबर माह से हाईकोर्ट के निर्देश पर शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जायेगी.
सड़कों के वन-वे को बनेगा प्लान : अतिक्रमण हटाने के साथ शहर के कई प्रमुख सड़कों पर वन-वे व नो इंट्री करने के लिए प्लान तैयार किया जायेगा.
इसके अलावा अतिक्रमण हटाने के साथ शहर के प्रमुख सड़कों के पास वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी की जायेगी. आयुक्त ने निर्देश दिया कि जिन स्थलों से अतक्रिमण हटाया गया है उन स्थलों पर दुबारा अतक्रिमण न हो इसके लिए नगर निगम के चारों अंचल में प्रत्येक के लिए एक-एक धावा दल का गठन किया जायेगा. मॉनीटरिंग के लिए गठित धावा दल द्वारा अतिक्रमण हटाये गये स्थलों पर रोबारा अतिक्रमण नहीं हो, सतत निगरानी की जायेगी.
दानापुर की तरफ बढ़ेगा अभियान : इधर डीएम कुमार रवि ने बताया कि रविवार से ही फुलवारीशरीफ की तरफ अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सोमवार को दानापुर की तरफ अभियान बढ़ेगा. इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में भी कार्रवाई शुरू की जायेगी. उन्होंने बताया कि इस दौरान आर ब्लॉक दीघा रेलखंड को फिर से अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा.
दो माह के भीतर गोलंबरों को करना है छोटा
कार्यपालक अभियंता नयी राजधानी पथ प्रमंडल पटना द्वारा बताया गया कि पूर्व के बैठक में दिये गये निदेशों के आलोक में पटना शहरी क्षेत्र स्थित गोलंबरों की समीक्षा कर उसे छोटा करने अथवा रि-शेप करने के संबंध में कार्य किया जा रहा है. दिनकर गोलंबर, वैशाली गोलंबर, मैकडोवेल गोलंबर के अलावे अन्य गोलंबरों दो माह के भीतर रि-शेप करने का काम किया जायेगा.
पटना : रविवार को जिला प्रशासन की टीम ने फुलवारीशरीफ के खोजा इमली से हरनीचक तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गयी. प्रशासन की टीम ने मुख्य सड़क से एक प्लाट को छोड़ कर नहर पर किये गये अतिक्रमण पर कार्रवाई की गयी. पटना सदर अनुमंडल के अंचलाधिकारी सीओ प्रदीप कुमार सिन्हा ने बताया कि काफी पहले समय से जल संसाधन विभाग के नहर पर अतिक्रमण किया गया था. कई बार प्रशासन की टीम जाने के दौरान वहां से हंगामा हो चुका था.
उन्होंने जानकारी दी की मामला कोर्ट में चल रहा है. इस दौरान पटना सदर क्षेत्र में 267 मकानों को तोड़ा जाना है. सीओ सदर ने बताया की रविवार के कार्रवाई में खेसरा नंबर 488 पर बने 32 मकानों को तोड़ा गया. कार्रवाई के दौरान स्थानीय लोगों की ओर से विरोध किया गया. महिलाओं ने प्रशासन की टीम को रोके रखा था. स्थानीय थाना की मदद से मामले को शांत कराया गया. कार्रवाई के दौरान प्रशासन की ओर से एसडीआे सदर सुहर्ष भगत, डीसीएलआर शशि शेखर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे.
पटना : निगम क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में व्यावसायिक बिल्डिंग हैं, जिसमें पार्किंग की व्यवस्था नहीं है. इस व्यावसायिक बिल्डिंग में आने वाले लोग सड़क पर अवैध रूप से वाहन पार्क करते है. इससे यातायात प्रभावित होती है. नगर आयुक्त के निर्देश पर बिना पार्किंग वाली भवनों का सर्वे किया गया. इस सर्वे में 500 से अधिक भवनों को चिह्नित किया गया हैं, जिसे अवैध पार्किंग हटाने का नोटिस भेजा गया है. अन्यथा नगरपालिका एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. नगर आयुक्त के इस नोटिस पर डिप्टी मेयर विनय कुमार पप्पू ने आपत्ति जताते हुए रविवार को नगर आयुक्त को पत्र भेजा है.
इस पत्र में कहा है कि भेजे गये नोटिस वापस लें और निगम, जिला व पुलिस प्रशासन मिल कर व्यस्तम इलाकों में पार्किंग स्थल निर्धारित करें. डिप्टी मेयर ने नगर आयुक्त को भेजे पत्र में कहा है कि रविवार को दर्जनों व्यावसायी समस्या लेकर पहुंचे थे. इस व्यावसायियों का कहना है कि व्यावसायिक भवनों के पास सड़कों पर खड़ी वाहन से यातायात प्रभावित होने के साथ साथ दुकानदारी भी प्रभावित होती है. लोगों को सड़क पर वाहन खड़ी करने से रोकने पर लड़ाई की नौबत आ जाती है. इस स्थिति में व्यापारियों पर कार्रवाई करना अनुचित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें