36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू छात्र संघ चुनाव में संगठनों ने प्रचार में झोंकी पूरी ताकत, कल पटना कॉलेज में होगी प्रेसिडेंशियल डिबेट

पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र संगठनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चूंकि अब रविवार को कॉलेज बंद रहेंगे और सोमवार को प्रेसिडेंशियल डीबेट ही है. इसलिए शनिवार का प्रचार अभियान सबसे अधिक रहा और हर छात्र संगठन ने करीब-करीब हर क्लास में जाकर कंपेनिंग की. छात्रों के कंपेनिंग का […]

पटना : पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में छात्र संगठनों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. चूंकि अब रविवार को कॉलेज बंद रहेंगे और सोमवार को प्रेसिडेंशियल डीबेट ही है. इसलिए शनिवार का प्रचार अभियान सबसे अधिक रहा और हर छात्र संगठन ने करीब-करीब हर क्लास में जाकर कंपेनिंग की. छात्रों के कंपेनिंग का सिलसिला सुबह कॉलेज खुलते ही शुरू हो जाता है, तो दोपहर तक यह जारी था.
इसके बाद ये छात्र नेता हॉस्टलों में भी गये और देर रात तक कैंपेनिंग करते रहे. करीब-करीब हर हॉस्टल के हर छात्र तक ये छात्र नेता पहुंच रहे हैं और अपने लिये वोट मांग रहे हैं.
क्लास के बीच में भी जारी रही कैंपेनिंग
विवि प्रशासन के निर्देश के बाद भी शनिवार को छात्र नेता नहीं माने और क्लास के बीच में भी कंपेनिंग को जारी रखा. इस मामले में छात्र नेताओं को कहना था कि आज तक का ही समय है और अगले दिन छुट्टी है. इसलिए उनकी मजबूरी है, क्योंकि अगर वे हर क्लास के समाप्त होने के लिए आधा घंटा या एक घंटा इंतजार करेंगे, तो यह संभव नहीं होगा.
वहीं शिक्षक के नहीं रहने पर छात्र भी क्लास में नहीं रहते. हालांकि यह एक तरह से नियमों का उल्लंघन है, लेकिन ज्यादातर नेता यह मानने को तैयार ही नहीं थे और कंपेनिंग जारी रही. इसमें कोई एक संगठन नहीं बल्कि ज्यादातर संगठन यही कर रहे थे. छात्र नेता प्राइवेट हॉस्टलों तक में पहुंच रहे हैं.
फोन, व्हाट्सएप व सोशल मीडिया पर जबर्दस्त प्रचार
छात्र संगठन प्रचार का कोई भी प्लेटफॉर्म नहीं छोड़ रहे हैं. छात्र एक दूसरे को फोन पर संपर्क कर रहे हैं. उन्हें एसएमएस भेज रहे हैं. व्हाट्सएप पर भी पोस्टर भेजे जा रहे हैं. इसी तरह से सोशल मीडिया पर भी जम कर प्रचार चल रहा है. फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम आदि पर भी छात्र नेता तस्वीरें साझा कर रहे हैं.
विवि, काॅलेज, विभाग का कोई भी ग्रुप नहीं बचा है जहां कंपेनिंग नहीं चल रही है. कोई हैंडमेंड पोस्टर बना रहा है, तो कोई डिजिटल डिजाइन बना रहा है, ताकि सोशल मीडिया पर उसे फोटो के साथ शेयर किया जा सके. सभी अपने-अपने स्तर से लगे हुए हैं.
हर संगठन तेजी से जुटा प्रचार में : निर्दलीय से अभिषेक मुन्ना ने महासचिव पद के लिए प्रचार किया. कॉलेज काउंसेलर पटना कॉलेज के लिए बीएमसी फर्स्ट इयर के छात्र अभिनव ने अपने लिये वोट मांगे. छात्र हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और एनएसयूआई से अध्यक्ष पद के लिए सैयद अली राजा हाशमी, उपाध्यक्ष पद के लिए आदित्य कुमार दत्ता, कोषाध्यक्ष के लिए अंकित कुमार महासचिव पद के लिए विजय कुमार और संयुक्त सचिव पद के लिए मनीष कुमार पासवान के लिए मांगा.
एआईडीएसओ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार राजीव कुमार तथा उनके साथ निकोलाई शर्मा राजीव, चंदन आदि घूम घूम कर प्रचार कर रहे हैं. छात्र लोजपा के कोषाध्यक्ष के प्रत्याशी परतुष मंगलम , संयुक्त सचिव के प्रत्याशी प्रतीक राजवीर ने पटना साइंस कॉलेज एवं बीएन कॉलेज में जनसंपर्क अभियान चला कर छात्रों से वोट करने की अपील की.
दिशा छात्र संगठन व ‘आप’ पार्टी की छात्र इकाई भी चुनाव में प्रचार में लगी है.
डफली, झाल व ढोलक के साथ छात्र महागठबंधन का प्रचार : डफली, झाल, ढोलक के साथ एआईएसएफ, आईसा और छात्र राजद के साझा प्रत्याशियों के पक्ष में आज विभिन्न कॉलेजों में सघन प्रचार अभियान चलाया गया.
पटना विश्वविद्यालय इलाके में गश्ती की गयी तेज, विशेष टीम का गठन
पटना : पांच दिसंबर को पटना विश्वविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर पुलिस ने रणनीति तैयार कर ली है. पटना विश्वविद्यालय में असामाजिक तत्वों की सक्रियता न बढ़े इसके लिए लगातार उस इलाके में गश्ती करने का निर्देश दिया गया है. यह गश्ती शनिवार से 24 घंटे के लिए शुरू कर दी गयी है. इसके अलावा एसएसपी मनु महाराज ने एक अलग से विशेष टीम का गठन कर दिया है, जिसकी ड्यूटी पटना विश्वविद्यालय पर ही केवल नजर रखने की दी गयी है.
उक्त टीम में पुलिस ऑफिसर के साथ ही हथियारबंद जवान शामिल किये गये हैं, जो किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तुरंत ही घटनास्थल की ओर रवाना हो जायेंगे. इसके अलावा पुलिस ने कुछ ऐसे युवकों की सूची भी बनानी शुरू कर दी है, जिनकी गतिविधियां चुनाव को लेकर संदिग्ध हैं.
चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर होगी अतिरिक्त पुलिस
पांच दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर वोटिंग के दिन हर कॉलेज में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे. इसके अलावा वोटिंग के बाद साइंस कॉलेज में होने वाले मतों की गिनती के लिए भी अतिरिक्त बल की तैनाती की जायेगी. साइंस कॉलेज के अंदर प्रवेश करने के लिए कई जगहाें से रास्ते हैं. लेकिन उन तमाम रास्तों को सील कर दिया जायेगा. अगर कोई किसी प्रकार की गड़बड़ी फैलाते हुए पकड़ा गया तो पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि छात्र संघ के चुनाव को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
चुनाव आयोग के प्रतिनिधि शिक्षकों को देंगे प्रशिक्षण
पटना : पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर चुनाव से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को सभी शिक्षक जो चुनाव ड्यूटी में रहेंगे उन्हें चुनाव आयोग के दो विशेष प्रतिनिधियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. चुनाव पदाधिकारी प्रो खगेंद्र कुमार ने कहा कि चुनाव की तैयारी जारी है. हम पदाधिकारियों की लिस्टिंग कर रहे हैं कि किनकी कहां ड्यूटी रहेगी. इसके अतिरिक्त बैलेट बॉक्स पहुंच चुका है. बैलेट पेपर छपने गया है. पूर्व की ही भांति अलग-अलग कलर के बैलेट पेपर अलग अलग पैनल के लिए होगा.
काउंसेलर के लिए अलग बैलेट पेपर होगा. जो स्याही चुनाव में प्रयोग होती है वही स्याही प्रयोग किया जायेगा. ताकि बोगस वोट की सं‌भावना न हो. इसके अतिरिक्त जो भी जरूरी कदम चुनाव आयोग के द्वारा उठाये जाते हैं करीब-करीब वह कैंपस में लागू रहेंगे. बूथ के भीतर किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी. आई-कार्ड के बिना कोई वोट नहीं डाल पायेगा. वोटर लिस्ट में नाम देखकर ही छात्र आयें. सूची में नाम व क्रमांक आदि देख लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें