27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू, 10 हजार करोड़ का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश

पटना : विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 का द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण सदन की पटल पर रखा. 10463 करोड़ से अधिक के व्यय विवरण में वार्षिक स्कीम मद में 7601.2701 करोड़ की व्यवस्था की मांग की गयी […]

पटना : विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष 2018-19 का द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण सदन की पटल पर रखा. 10463 करोड़ से अधिक के व्यय विवरण में वार्षिक स्कीम मद में 7601.2701 करोड़ की व्यवस्था की मांग की गयी है. इसी प्रकार स्थापना एवं प्रतिबद्ध मद में 2767.7896 करोड़ तथा केंद्रीय क्षेत्र स्कीम मद में 94.1223 करोड़ की मांग की गयी है.
द्वितीय अनुपूरक में स्कीम मद में पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के लिए 1066.88 करोड़, सर्व शिक्षा अभियान के लिए 976.07 करोड़, मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के लिए 500 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण) के लिए 617.33 करोड़, एकीकृत बाल विकास सेवा के लिए 388.68 करोड़ की मांग की गयी है.
इसी तरह मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए 360 करोड़, राज्य फसल सहायता योजना के लिए 318.23 करोड़, सीएम क्षेत्र विकास योजना के लिए 318 करोड़, जीविका के लिए 315.78 करोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 264.33 करोड़, सिंचाई सृजन परियोजना के लिए 230 करोड़, डीजल अनुदान के लिए 175 करोड़, मध्यान भोजन के लिए 166 करोड़, सीएम ग्राम परिवहन योजना के लिए 159 करोड़, बाढ़ नियंत्रण परियोजना के लिए 145 और आयुष्मान भारत के लिए 125.51 करोड़ की मांग की गयी है.
स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय मद में कुल 2767.78.96 करोड़ की मांग की गयी है. इसमें सूखाग्रस्त घोषित किये गये 275 प्रखंडों के कृषि इनपुट अनुदान के लिए 1450 करोड़, विवि अनुदान मद में 450 करोड़ डीजल अनुदान के लिए 175 करोड़, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में वेतन भुगतान के लिए 105 करोड़ की मांग की गयी है.
22 विधायकों ने 117 प्रश्न आॅनलाइन पूछे
पटना. विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया. आवश्यक विधायी कार्य निबटाने और शोक प्रस्ताव के बाद मंगलवार तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी. शुक्रवार तक सत्र चलना है. विधानसभाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने अपने प्रारंभिक संबोधन में सदन के संचालन में पक्ष-विपक्ष से सहयोग की अपील की. मौजूदा सत्र में सदन की पांच बैठकें होंगी. अध्यक्ष ने बताया कि प्रश्नों की दो श्रेणी अल्पसूचित और तारांकित में 22 सदस्यों ने 117 प्रश्न आॅनलाइन प्रणाली से पूछे हैं. इसमें केदार प्रसाद गुप्ता अव्वल रहे.
विधानसभा सचिवालय को नेभा से जोड़ा जा रहा है . विधानसभा सचिवालय आइटी तकनीक को पूरी तरह अपना रहा है. जेम पोर्टल से खरीदारी में विधानसभा को प्रोत्साहित भी किया गया.
अध्यक्ष ने अपने संबोधन में आनलाइन सूचना प्रणाली के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा सत्र से इस प्रणाली को प्रभावी बनाने का प्रयास किया गया है. इस सिस्टम में सदस्य आन लाइन प्रश्न पूछ सकते हैं.
सरकारी विभाग विधान सभा सचिवालय को आन लाइन उत्तर उपलब्ध करायेंगे. अध्यक्ष ने बताया कि प्रश्नों की दो श्रेणी अल्पसूचित और तारांकित में 22 सदस्यों ने 117 प्रश्न आनलाइन प्रणाली से पूछा इसमें केदार प्रसाद गुप्ता अव्वल रहे. विधानसभा सचिवालय को नेभा से जोड़ा जा रहा है . विधानसभा सचिवालय आइटी तकनीक को पूरी तरह अपना रहा है. जेम पोर्टल से खरीदारी में विधानसभा को प्रोत्साहित भी किया गया.
समय से पहले हर घर बिजली देना उपलब्धि : हारुण
पटना. विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारुण रशीद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में प्रदेश ने महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की हैं. निर्धारित समय से पहले राज्य में हर घर को बिजली देने का लक्ष्य सरकार ने पूरा कर लिया है. आधुनिक सुविधाओं से लैस सरदार पटेल भवन नाम से नये पुलिस भवन का निर्माण हुआ है.
राज्य में 26 नये थाना भवनों सहित 109 पुलिस भवनों का उद्घाटन व 46 पुलिस भवनों का शिलान्यास हुआ है. परिषद में ई-विधान की प्रक्रिया शुरू होना, खुशी की बात है. सदस्य इसका लाभ उठाते हुए भविष्य में बेहतर तरीके से अपना कार्य निष्पादित कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि यह सुखद संयोग है कि संविधान दिवस के दिन शीतकालीन सत्र शुरू हुआ है. इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. इसमें सदस्य जनता के हितों से जुड़े मामले व राज्य के विकास से जुड़े ज्यादा से ज्यादा विषयों को सदन के पटल पर रखेंगे.
नीतीश व राबड़ी ने पी चाय : मो हारुन रशीद के कक्ष में नीतीश कुमार, सुशील मोदी, ललन सिंह सहित अन्य चाय के साथ चर्चा में मशगूल थे. उधर, राबड़ी देवी विधान परिषद में प्रवेश कर रही थीं. राबड़ी देवी कार्यकारी सभापति के कक्ष की ओर मुड़ी ही थीं कि सुशील मोदी कार्यकारी सभापति के कक्ष निकल गये. राबड़ी देवी ने प्रवेश किया तो सभी ने खड़े होकर उनकी अगवानी की. मुख्यमंत्री ने अपने बगल में कुर्सी की ओर इशारा करते हुए बैठने को कहा. वह मुख्यमंत्री के बगल में बैठ गयीं. फिर सभी ने साथ में चाय पी.
विधानसभा की अन्य गतिविधियां
ये बने अध्यायी सदस्य : सदन के संचालन के लिए हरि नारायण सिंह, मो नेमतुल्ला, तारकिशोर प्रसाद, अशोक कपमार और रंजू गीता को अध्यायी सदस्य मनोनीत किया गया.
कार्य मंत्रणा समिति में सीएम और डिप्टी सीएम भी : विधानसभा अध्यक्षता वाली कार्य मंत्रणा समिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार, उर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह इसके सदस्य बनाये गये हैं. विशेष आमंत्रित सदस्यों में राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी, भाकपा माले के महबूब आलम, रालोसपा के सुधांशु शेखर और लोजपा के राजू तिवारी को रखा गया है.
सदन को दी गयी विधेयक की जानकारी : विधानसभा के सचिव ने सदन को उन विधेयकों की जानकारी देते हुए सदन के पटल पर रखा, जिसे राज्यपाल ने अनुमति दी है.
इसमें विहार मद्य निषेध और उत्पाद (संशोधन) विधेयक 2018 और बिहार तकनीकी कर्मचारी चयन आयोग ( संशोधन ) विधेयक 2018 शामिल हैं. इन दोनों विधेयकों को राज्यपाल ने 27 जुलाई को अनुमति दी थी. इसी प्रकार राज्यपाल ने 31 जुलाई को बिहार वित्त विधेयक 2018, बिहार मत्स्य जलकर प्रबंधन ( संशोधन) विधेयक 2018 और बिहार विनियोग (संख्या- तीन) विधेयक को अनुमति दी है.
इनके निधन पर जताया गया शोक : विधानसभा में पूर्व राज्यपाल भीष्म नारायण सिंह सहित हीरालाल पासवान, रामरूप राय, रामदेव भंडारी, राजेंद्र प्रसाद यादव, फैयाज भागलपुरी, अजीजुल हक, भोला सिंह, अब्दुल जलील, कमलनाथ सिंह ठाकुर, और जागेश्वर हाजरा के निधन पर शोक जताया गया. स्व हाजरा और रामरूप राय 1952 में विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे. हाजरा का 104 साल और राय का 95 साल की उम्र में निधन हुआ. विधानसभा के सचिव ने सदन को सदन के सदस्य रहे इलियास हुसैन की सदस्यता समाप्त होने की जानकारी दी. वे न्यायालय द्वारा दोषी करार दिये गये हैं.
और भूल गये अटल जी को : विधानसभा ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन 11 महानुभावों के निधन पर शोक जताया. सदन के बाहर कई सदस्यों ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक प्रस्ताव लाया जाना चाहिए था. भाजपा के सदस्य इस पर चुप रहे.
नेता प्रतिपक्ष रहे अनुपस्थित : विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हुए. सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मौजूद थे. इसके पहले शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा पहुंचने पर संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्वागत किया.
हिम्मत है तो बीजेपी मंदिर बना कर दिखाये : राबड़ी
पटना. विधान परिषद में नेता विरोधी दल राबड़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुली चेतावनी दी है कि वह अयोध्या में मंदिर बनाकर दिखाएं. विधान परिषद की कार्यवाही समाप्त होने के बाद मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह राम मंदिर को मुद्दा बनाकर चुनाव में लाभ लेना चाहती है. भाजपा को यदि मंदिर बनवाना है तो बना क्यों नहीं रही है. मंदिर बनाने से उनको किसी ने रोका है क्या? केंद्र और यूपी में दोनों ही जगह उनकी सरकार है.
राम मंदिर निर्माण होना चाहिए, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश अथवा सभी की सहमति से ही बनना चाहिए. बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में सुशासन नहीं है. महिला का उत्पीड़न, लूट, डकैती और घोटाले बढ़ गये हैं. सभी विभागों की भर्ती में गड़बड़ी हो रही है. योग्य उम्मीदवारों को बाहर कर सरकार एजेंडा के तहत अपने लोगों को भर्ती करा रही है. वहीं दूसरी ओर, सोमवार को परिषद में सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद नेता विरोधी दल राबड़ी देवी के कार्यालय में विपक्ष के नेताओं की बैठक हुई.
सत्र संचालन के लिए चार अध्यासीन सदस्य नियुक्त
पटना. विधान परिषद के सत्र के संचालन के लिए चार अध्यासीन सदस्य बनाये गये. परिषद के कार्यकारी सभापति मो हारुण रशीद ने सदन में अध्यासीन सदस्यों की घोषणा की. अध्यासीन सदस्यों में भाकपा के केदारनाथ पांडेय, जदयू के डॉ राम वचन राय व डॉ दिलीप कुमार चौधरी, भाजपा के प्रो नवल किशोर यादव बनाये गये हैं. शीतकालीन सत्र 30 नवंबर तक चलेगा. कार्यकारी सभापति की अनुपस्थिति में अध्यासीन सदस्य सत्र का संचालन करेंगे. सदन में अध्यासीन सदस्यों की घोषणा के बाद प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह ने वित्तीय वर्ष 2018-19 की द्वितीय अनुपूरक व्यय-विवरणी की प्रति प्रस्तुत किया.
याद किये गये अटल जी : विधान परिषद में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी याद किये गये. सदन में पारित शोक प्रस्ताव में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित अन्य दिवंगत नेताओं को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें