Advertisement
पटना : एम फार्मा की पढ़ाई शुरू होगी : मंत्री
57 वें फार्मेसी सप्ताह का शुभारंभ पटना सिटी : अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान में गुरुवार को इंडियन फार्मास्टिुकल एसोसिएशन की ओर से 57 वां नेशनल फार्मेसी सप्ताह आयोजित किया गया. उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि संस्थान में एम फार्मा की पढ़ाई होगी. इसके लिए आधारभूत संरचना में लैब, कक्षा, […]
57 वें फार्मेसी सप्ताह का शुभारंभ
पटना सिटी : अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान में गुरुवार को इंडियन फार्मास्टिुकल एसोसिएशन की ओर से 57 वां नेशनल फार्मेसी सप्ताह आयोजित किया गया.
उद्घाटन करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि संस्थान में एम फार्मा की पढ़ाई होगी. इसके लिए आधारभूत संरचना में लैब, कक्षा, शोध कार्य व फैकल्टी की व्यवस्था की जा रही है. मंत्री ने कहा कि बिहार में बी फार्मा संस्थान खोला जायेगा.इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात चल रही है.वर्तमान में सरकारी व गैरसरकारी मिला कर बी फार्मा के चार संस्थान हैं.
रकार इनकी संख्या बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है. सरकार राज्य में पांच मेडिकल कॉलेज खोलने जा रही है. इसके अतिरिक्त हर जिला में इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई व एनएनएम व जीएनएम की संस्थाएं खोली जा रही हैं. मंत्री ने कहा कि फार्मास्सिट देश को स्वस्थ रख सकते हैं. दवाओं के मामले में तकनीकी विशेषज्ञ होते हैं, जो दवाओं के शोध व विकास के कार्य के साथ दवाओं की बिक्री तक की जिम्मेदारी उठाते हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता व अतिथियों का स्वागत एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव राय ने की. सचिव आर बंदयोपाध्याय ने संस्था की ओर से किये गये कार्य व फार्मासिस्ट के कर्तव्यों जानकारी दी. आयोजन में संस्थान के प्राचार्य शैलेंद्र कुमार व विद्यार्थी फोरम के अध्यक्ष अजेश श्रीवास्तव ने अपने विचार रखे. आयोजन में राजीव, कुमारी प्रतिभा, कुमारी सोफिया हरेराम, कमलेश व कुमारी प्रियंका को पुरस्कृत किया गया.
इसके अलावा एस लस्कर पुरस्कार से जगजीत सिंह व विमल चंद्र झा को सम्मानित किया गया. आयोजन में नीतीश, आजाद, सुभाष, कौशल, विनय, चांदनी व श्वेता समेत अन्य सक्रिय थे. पूर्व अध्यक्ष एलके चौधरी के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम का समापन हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement