Advertisement
पटना : डॉक्टरों की हड़ताल की तारीख बढ़ी, दो दिन तक ठप रहेंगी ओपीडी सेवाएं
पटना : भोजपुर के डीएम संजीव कुमार पर त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए डॉक्टरों ने हड़ताल की तारीख दो दिन और अधिक बढ़ा दी है. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है. डॉक्टर अपना कार्य बहिष्कार 24 नवंबर तक जारी रखेंगे. इसमें निजी अस्पताल […]
पटना : भोजपुर के डीएम संजीव कुमार पर त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए डॉक्टरों ने हड़ताल की तारीख दो दिन और अधिक बढ़ा दी है. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है. डॉक्टर अपना कार्य बहिष्कार 24 नवंबर तक जारी रखेंगे. इसमें निजी अस्पताल भी शामिल हैं. हड़ताल के दौरान ओपीडी सेवा बाधित रहेगी, इमरजेंसी में मरीजों का इलाज जारी रहेगा.
आईएमए के वरीय उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने बताया कि हड़ताल का असर ग्रामीण ऐरिया में संचालित अस्पतालों में अधिक देखने को मिला. प्रदेश के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व जिला अस्पतालों में डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया. नतीजा काफी संख्या में मरीजों को लौटना पड़ गया. सबसे अधिक परेशानी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में देखने को मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement