Advertisement
पटना : बाकरगंज में एक और दुकान से 300 एलईडी टीवी जब्त, दुकानदार गिरफ्तार
पटना : पीरबहोर थाने के बाकरगंज में लोकल एलईडी टीवी पर नामी-गिरामी कंपनी का लेबल लगाकर बेचने वाले एक और दुकानदार मो आजाद को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके साथ ही उसकी दुकान से 300 एलईडी टीवी को बरामद किया है. पुलिस ने इसके पूर्व बाकरगंज इलाके से ही आर एस दुकान में छापेमारी कर […]
पटना : पीरबहोर थाने के बाकरगंज में लोकल एलईडी टीवी पर नामी-गिरामी कंपनी का लेबल लगाकर बेचने वाले एक और दुकानदार मो आजाद को पुलिस ने पकड़ लिया. इसके साथ ही उसकी दुकान से 300 एलईडी टीवी को बरामद किया है. पुलिस ने इसके पूर्व बाकरगंज इलाके से ही आर एस दुकान में छापेमारी कर एक हजार से अधिक एलईडी टीवी को बरामद किया था और उसके दुकानदार राजू कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि इस मामले में राजू कुमार का बेटा फरार है.
मो आजाद के दुकान में पुलिस को एलईडी टीवी की दूसरी बड़ी खेप बरामद की गयी. सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने जब दुकानदार राजू से पूछताछ की तो मो आजाद के दुकान की जानकारी मिली. इसके बाद वहां छापेमारी की गयी.
मो आजाद भी दुकानदार राजू की तरह ही दिल्ली से चाइनीज एलईडी टीवी की खरीद करता था और उस पर ब्रांडेड कंपनी का लेबल लगा कर बिक्री कर देता था. यह गोरखधंधा मो आजाद कई वर्षों से कर रहा है और करोड़ों की संपत्ति बना चुका है. संभावना यह जतायी जा रही है कि इस केस को इओयू भी ले सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement