Advertisement
पटना : बीपीएससी गेट पर किया प्रदर्शन व बूट पॉलिश
रिजल्ट जारी नहीं होने पर असिस्टेंट प्रोफेसर पद के अभ्यर्थियों ने किया विरोध पटना : असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार संपन्न होने के बाद भी रिजल्ट की घोषणा नहीं होने से क्षुब्ध अभ्यर्थियों ने सोमवार को बीपीएससी गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. उन्होंने बूट पॉलिश व पकौड़ा बेच कर विरोध जताया. साथ ही अपनी […]
रिजल्ट जारी नहीं होने पर असिस्टेंट प्रोफेसर पद के अभ्यर्थियों ने किया विरोध
पटना : असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए साक्षात्कार संपन्न होने के बाद भी रिजल्ट की घोषणा नहीं होने से क्षुब्ध अभ्यर्थियों ने सोमवार को बीपीएससी गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. उन्होंने बूट पॉलिश व पकौड़ा बेच कर विरोध जताया. साथ ही अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी की. अभ्यर्थियों ने कहा कि कुछ विषयों का अंतिम परिणाम घोषित होने के बाद सफल अभ्यर्थी योगदान कर चुके हैं, जबकि कुछ का साक्षात्कार संपन्न हुए छह माह से लेकर डेढ़ वर्ष बीत गये हैं, लेकिन अभी तक रिजल्ट की घोषणा नहीं की गयी है.
2014 में निकाली गयी थी बहाली, इंटरव्यू को हो चुका है एक साल
इसके अलावा कुछ ऐसे भी विषय हैं, जिनके अभ्यर्थियों का अभी तक साक्षात्कार नहीं हुआ है, जबकि आयोग की ओर से वर्ष 2014 में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए यह नियुक्ति निकाली गयी थी. प्रदर्शन के क्रम में वे संपन्न हो चुके साक्षात्कार के रिजल्ट की जल्द घोषणा व शेष विषयों के अभ्यर्थियों का जल्द से जल्द साक्षात्कार आयोजित करने की मांग कर रहे थे. प्रदर्शन के दौरान आयोग के सचिव ने अभ्यर्थियों को वार्ता के लिए बुलाया, लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया.
अभ्यर्थियों का कहना था कि आयोग सचिव उनके बीच आकर उनकी मांगें सुनें. लेकिन बाद में आयोग सचिव द्वारा पुन: बुलाये जाने पर अभ्यर्थियों का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल वार्ता के लिए गया. अभ्यर्थियों ने बताया कि हिंदी व जूलॉजी विषय के अभ्यर्थियों के रिजल्ट की घोषणा इस माह के अंत तक किये जाने का आश्वासन दिया गया है. वहीं बताया गया है कि वाणिज्य, संस्कृत, समाज शास्त्र व राजनीति शास्त्र के अभ्यर्थियों के रिजल्ट में थोड़ा विलंब हो सकता है. इसके अलावा शेष विषयों के साक्षात्कार के आयोजन की तैयारी चल रही है. अभ्यर्थियों ने बताया कि इतिहास विषय के लिए तीन-तीन पैनल बनाया गया है.
वहीं उर्दू विषय के लिए अभी पैनल तैयार नहीं हुआ है. आयोग सचिव से मिलनेवाले प्रतिनिधिमंडल में डॉ धनंजय कुमार, डॉ पंकज कुमार व डॉ अमित कुमार शामिल थे. प्रदर्शन में डॉ रमेश कुमार, डॉ सूर्य प्रताप, डॉ रेखा कुमारी, डॉ सुशील कुमार, डॉ चंद्रशेखर कुमारसमेत अन्य अभ्यर्थी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement