पटना : एसी कोच में कूलिंग काम क्यों नहीं कर रहा है, इतनी भीषण गरमी है यात्राियों को मारना है क्या? आप लोग अपना रवैया तुरंत सुधार लीजिए. एसी फेल होने की घटनाओं पर पटना सहित पूरे दानापुर डिविजन में कई बार हंगामा हो चुका है. इसके बाद भी आप लोगों को समझ में नहीं आ रहा है.
यह कहना था दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस से सफर कर रहे यात्राियों का. दरअसल रविवार को दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (5645) के कोच बी 1 और बी 2 का एसी फेल हो गया, इससे कोच में सफर कर रहे नाराज यात्राियों ने पटना स्टेशन पर जम कर हंगामा किया. हंगामा और प्रदर्शन के कारण ट्रेन आधे घंटे स्टेशन पर ही रूकी रही. हालांकि जैसे ही मामले की जानकारी रेल अधिकारियों को हुई, वे मौके पर पहुंच गये, लेकिन यात्राियों के आक्रोश के आगे एक भी नहीं चली.
भुसावल में ही फेल हो गया था एसी
ट्रेन के मेंटेनेंस की उस टाइम पोल खुली, जब दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस की ऐसी फेल हो गया. पटना जंकशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जैसे ही ट्रेन रुकी, कोच में बैठे यात्राियों ने रेलवे प्रशासन के खिलाफ जम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके कारण प्लेटफॉर्म पर अन्य यात्रियों को काफी परेशानी हुई. वहीं कोच में सफर कर रहे यात्रियों का कहना था कि भुसावल स्टेशन पर ही ट्रेन की एसी खराब हो गया था. हालांकि बाद में उसे बनाया गया, लेकिन आधे घंटे बाद कूलिंग काम करना बंद कर दिया. यही हाल जबलपुर और इटारसी और मुगलसराय स्टेशन पर रहा.
इन स्टेशन पर वहां के अधिकारियों की ओर से एसी ठीक कराया जाता था, लेकिन 20 मिनट के बाद वह खराब हो जाता था. मजे की बात तो यह है कि जब गाड़ी पटना आयी, तो यहां के भी इलेक्ट्रिक इंजीनियर भी उसे ठीक नहीं कर पाया. यात्राियों का हंगामा देखते आनन-फानन में ट्रेन को रवाना किया गया. इस दौरान गरमी से लोगों की हालत खराब थी.