Advertisement
पटना: गंगा मैली नहीं होगी, नमामि गंगे पर हो रहा काम : मोदी
पटना सिटी : केंद्र सरकार गंगा परियोजना को नमामि गंगे से जोड़कर करीब 3200 करोड़ रुपये से कार्य कर रही है. पटना सिटी में करमलीचक, बड़ी पहाड़ी व सैदपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य अंतिम चरण में है. अब गंगा में एक बूंद पानी बगैर ट्रीटमेंट प्लांट के नहीं जायेगा. रविवार को यह बात […]
पटना सिटी : केंद्र सरकार गंगा परियोजना को नमामि गंगे से जोड़कर करीब 3200 करोड़ रुपये से कार्य कर रही है. पटना सिटी में करमलीचक, बड़ी पहाड़ी व सैदपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य अंतिम चरण में है.
अब गंगा में एक बूंद पानी बगैर ट्रीटमेंट प्लांट के नहीं जायेगा. रविवार को यह बात उप मुख्यमंत्री ने खाजेकलां घाट के विकास व सौंदर्यीकरण कार्य को आरंभ कराते हुए कहीं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर विकास विभाग की ओर से शवदाह गृह का निर्माण हाजीपुर, बक्सर, मुंगेर में हो रहा है. मोदी ने कहा कि गुलाबी घाट में आठ करोड़ की लागत से विद्युत शवदाह गृह बनकर तैयार है. जिसमें दो मशीन लगायी है..
मुख्य अतिथि मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि नगर विकास विभाग की ओर से पटना सिटी में दस करोड़ रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य कराया जायेगा. मंत्री ने खाजेकलां घाट रोड, सदर गली, शेरशाह रोड, नवाब बहादुर रोड में सड़क किनारे बने फुटपाथ को तोड़ सड़क चौड़ीकरण करने की बात कहीं. आयोजन में पूर्व उप महापौर रूप नारायण मेहता, पार्षद तरुणा राय, किरण मेहता, मुन्ना जायसवाल भी शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement