पटना: अभी तक बोर्ड की परीक्षा नहीं ली गयी है. ऐसे में कब हम परीक्षा देंगे और रिजल्ट की घोषणा होगी. जब रिजल्ट मिलेगा तभी तो किसी स्कूल और कॉलेज में एडमिशन मिलेगा. ऐसे में तो साल ही हमारा बरबाद हो जायेगा.
फोकानिया और मौलवी की परीक्षा नहीं होने के कारण शुक्रवार को बिहार मदरसा स्टूडेंट्स यूनियन के छात्र संघ की एक बैठक राजकीय मदरसा इस्लामिया शमसुल होदा, पटना में आयोजित की गयी. बैठक के दौरान तमाम छात्र मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुमताज आलम को बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे. इस मौके पर मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा के साथ कई जिलों से छात्र शामिल थे. बैठक के दौरान संघ के महासचिव दानिश आबेदीन ने कहा कि हर बोर्ड की परीक्षा के बाद रिजल्ट तक निकल गया है.
ऐसे में मदरसा बोर्ड का फोकानिया और मौलवी की परीक्षा तक नहीं लिया गया है. ऐसे में छात्रों का एक साल बर्बाद हो सकता है. इस कारण हम लोग अध्यक्ष को बरखास्त करने की मांग कर रहे है. अगर अध्यक्ष को बरखास्त नहीं किया गया तो विधानसभा को घेरेंगे. बैठक में संघ के सदस्य खालिद अंसारी, शेख अशरफ जमील, अरमान पठान, नेहाल मंसूरी आदि शामिल थे.