36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रयास भारती के भवन से दीवार फांद कर भाग निकलीं दो संवासिनें, तलाश रही पुलिस

पटना : पाटलिपुत्र स्थित प्रयास भारती से दो संवासिनें गुरुवार की देर रात निकल भागीं. दोनों की काफी तलाश के बाद नहीं मिलने पर पाटलिपुत्र थाने को सूचित किया गया. एक संवासिन 25 साल की है और दूसरी लगभग दस साल की है. बताया जाता है कि ये दोनों प्रयास भारती के भवन के ग्राउंड […]

पटना : पाटलिपुत्र स्थित प्रयास भारती से दो संवासिनें गुरुवार की देर रात निकल भागीं. दोनों की काफी तलाश के बाद नहीं मिलने पर पाटलिपुत्र थाने को सूचित किया गया. एक संवासिन 25 साल की है और दूसरी लगभग दस साल की है.
बताया जाता है कि ये दोनों प्रयास भारती के भवन के ग्राउंड फ्लोर पर रहती हैं. उन लोगों ने जूता के स्टैंड कोदीवार से सटाया और उस पर चढ़ कर दीवार फांद भाग गयीं. दीवार से जूते का स्टैंड सटा देख कर शुक्रवार की सुबह प्रयास भारती के लोगों ने खोजबीन की तो युवती व बच्ची के गायब होने की जानकारी मिली. युवती आंशिक रूप से विकलांग भी है.
कुछ छात्रों ने उन्हें स्टेशन जाने लिए बैठाया था ऑटो में : पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की. पुलिस ने दोनों के संबंध में प्रयास भारती के आसपास के लोगों से पूछताछ की तो कुछ छात्र मिले जिन्होंने दोनों लड़कियों को देखने की बात कही.
छात्रों ने बताया कि युवती व बच्ची गुरुवार की देर रात सड़क पर जाते हुए दिखी थीं. छात्रों ने जब इतनी देर रात सड़क पर घूमने का कारण पूछा तो युवती ने बताया कि उन लोगों को बिहार के बाहर जाना है और पटना जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने जा रही हैं. इसके बाद उन छात्रों ने उन दोनों की मदद भी की और एक टेंपो को रोक कर उसमें बैठा दिया और पैसा भी दे दिया.
गुरुवार रात ही भाग गयी थीं संवासिनें
पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष टी एन तिवारी ने बताया कि दोनों की खोजबीन की जा रही है. गुरुवार रात में ही दोनों दीवार फांद कर निकल गयी थीं.
सीसीटीवी कैमरे का वीडियो फुटेज खंगाला जा रहा है. विदित हो कि स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा संचालित किये जा रहे शेल्टर होम से संवासिनों के भागने की घटना पूर्व में भी सामने आ चुकी है. राजीव नगर में स्थित आसरा होम से कई बार संवासिनों के भागने का मामला सामने आ चुका है. हालांकि पुलिस ने उन्हें बरामद करने में सफलता पायी थी.
मृतक बच्ची इलाज के लिए पहुंची पीएमसीएच, पोस्टमार्टम आज
पटना : प्रयास भारती संस्थान में शनिवार को अचानक एक तीन माह के बच्ची का तबीयत खराब हो गयी. सदर एसडीओ ने लिखित आदेश पर शाम पांच बजे बच्ची को पीएमसीएच इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जांच के दौरान तैनात डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में मृत बच्ची को लाया गया था. रविवार की सुबह मृतक बच्ची का पोस्टमार्टम कर शव जिला प्रशासन को सौंप देंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें