15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुलवारीशरीफ : ऑनलाइन परीक्षा केंद्र में तोड़फोड़

परीक्षा रद्द. धांधली की आशंका में उग्र हुए परीक्षार्थियों ने की आगजनी, सड़क जाम बिजली विभाग के असिस्टेंट ऑपरेटर की हो रही थी परीक्षा फुलवारीशरीफ : बेऊर थाना के बेतौड़ा रोड स्थित यूनिवर्सल डिजिटल नेटवर्क ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर शनिवार को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से असिस्टेंट ऑपरेटर समेत अन्य कई […]

परीक्षा रद्द. धांधली की आशंका में उग्र हुए परीक्षार्थियों ने की आगजनी, सड़क जाम
बिजली विभाग के असिस्टेंट ऑपरेटर की हो रही थी परीक्षा
फुलवारीशरीफ : बेऊर थाना के बेतौड़ा रोड स्थित यूनिवर्सल डिजिटल नेटवर्क ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर शनिवार को बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की ओर से असिस्टेंट ऑपरेटर समेत अन्य कई पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गयी थी.
केंद्र पर व्यवस्था को देख परीक्षा के दौरान धांधली की आशंका को लेकर परीक्षार्थियों ने जमकर तोड़फोड़ और आगजनी कर घंटों हंगामा किया. बवाल के बाद केंद्र की उक्त परीक्षा को रद्द कर दिया गया. ऑनलाइन परीक्षा के दौरान दूसरी पाली के समय पहली पाली के कुछ परीक्षार्थियों को परीक्षा देते देख परीक्षार्थियों को गड़बड़ी का शक हुआ. इसके बाद वे लोग हंगामा करने लगे.
परीक्षार्थी इतने उग्र हो गये की सेंटर पर लगे सभी कंप्यूटरों को तोड़ दिया. इतना ही नहीं परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे, कार, बाइक समेत जेनेरेटर आदि कई सामान में आग लगा फूंक डाला. परीक्षार्थियों ने इस केंद्र के दोनों लैब को भी आग लगा जलाने की कोशिश की. सूचना मिलते ही पहुंची स्थानीय पुलिस उग्र परीक्षार्थियों को समझा-बुझा कर शांत कराया. जो लड़के नहीं मान रहे थे उन्हें हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ गया. पुलिस की दखल के बाद सैकड़ों नाराज परीक्षार्थियों ने बेऊर मोड़ पर बाईपास को जाम कर की नारेबाजी .
प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थी ने आरोप लगाया की इस केंद्र की परीक्षा में सेटिंग गेटिंग कर बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही थी. उन्होंने इस परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करने की मांग की. सड़क जाम कर रहे परीक्षार्थियों को बेऊर थानेदार रंजन कुमार ने समझा-बुझा कर शांत कराया. बवाल और सड़क जाम के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया. परीक्षा रद्द करने की जानकारी परीक्षा केंद्र के संचालक धर्मेंद्र कुमार ने दी.
बेतौड़ा के यूनिवर्सल डिजिटल नेटवर्क पर पहले भी ऑनलाइन परीक्षा के दौरान बवाल होता रहा है. शनिवार को यहां बिजली विभाग के असिस्टेंट ऑपरेटर समेत कई पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा ली जा रही थी.
ऑनलाइन परीक्षा केंद्र के संचालक धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पहली पाली आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक होनी थी और दूसरी पाली पाली साढ़े नौ बजे से शुरू होनी थी. पहली पाली शुरू होने के दस पंद्रह मिनट बाद पहुंचे कुछ परीक्षार्थी मिन्नत करने लगे की ट्रैफिक में विलंब होने से आने में देर हो गयी.
परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक रजनीश कुमार ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों की अनुमति मिलने पर देर से आये परीक्षार्थियों को भी परीक्षा में सम्मिलित होने दिया. दूसरी पाली के परीक्षार्थी साढ़े नौ बजे रूम में दाखिल हुए तब जो परीक्षार्थी देर से परीक्षा में शामिल हुए थे उनलोगों की परीक्षा चल रही थी. दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को धांधली की आशंका हो गयी और वे हंगामा करने लगे.
दो लड़के हिरासत में : इंस्पेक्टर ने बताया की ऑनलाइन परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने धांधली की आशंका में बवाल किया एवं सड़क जाम कर दिया था. दो लड़कों को हिरासत में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें