28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : रास्ते में वैन लगाने पर चालक को ट्रैफिक पुलिस ने पीटा, हंगामा

पटना : एग्जिबिशन रोड में गुरुवार कोे दिन में जमकर बवाल हुआ. पहले सड़क पर पिकअप वैन गाड़ी खड़ी करने से गुस्साये ट्रैफिक विधि व्यवस्था के पुलिस पदाधिकारियों ने चालक को बुरी तरह से पीट दिया जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं स्थानीय लोग चालक […]

पटना : एग्जिबिशन रोड में गुरुवार कोे दिन में जमकर बवाल हुआ. पहले सड़क पर पिकअप वैन गाड़ी खड़ी करने से गुस्साये ट्रैफिक विधि व्यवस्था के पुलिस पदाधिकारियों ने चालक को बुरी तरह से पीट दिया जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
वहीं स्थानीय लोग चालक को बेरहमी से मारने का विरोध करने लगे और पिटायी करने वाले पुलिस पदाधिकारी को घेर लिया. वहां पर जमकर हंगामा और बहसबाजी की गयी. लोगों ने काफी देर तक पुलिसकर्मी को बंधक बनाये रखा. इसके बाद ट्रैफिक के अन्य पुलिस पदाधिकारी पहुंचे और मामला शांत कराया.
एंबुलेंस व अन्य गाड़ियों के जाम में फंसने से गुस्सायी पुलिस ने चालक को पीटा : दरअसल एग्जिबिशन रोड में जाम लग गया था. ट्रैफिक पुलिस जाम हटवा रही थी. इस दौरान सड़क पर लंबी कतार लग गयी और एक एंबुलेंस भी जाम में फंस गया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने देखा कि डॉक्टर हई कॉम्प्लेक्स के सामने फ्लाईओवर के नीचे पार्किंग में गाड़ी लगाने के बजाय सड़क पर ही एक पिकअप वैन लगी हुई है. इसी वजह से जाम लग रहा था. पुलिस ने जब पिकअप वैन के चालक को खोजना शुरू किया तो कुछ देर बाद वह आया.
सड़क पर गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी उसे डांट रहे थे. इस पर चालक पार्किंग में जगह नहीं होने की बात कह कर ट्रैफिक पुलिस से उलझ गया. इस पर वह बहस करने लगा. इस पर गुस्सायी पुलिस ने चालक को पीट दिया. इस दौरान उसे ज्यादा चोट आ गयी. उसे तत्काल अस्पताल भेजा गया.
लोगों ने एक पुलिसकर्मी को बनाया बंधक
दरअसल पिकअप चालक की पिटायी से स्थानीय लोग जब आक्रोशित हुए तो कुछ पुलिस कर्मी वहां से सरक लिये जबकि एक पुलिस कर्मी को लोगों ने बंधक बना लिया और जमकर हंगामा किया. लोगों ने करीब आधे घंटे तक उसे घेरे रखा. ट्रैफिक थाने को मामले की सूचना दी गयी. मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची अौर समझा बुझाकर मामला शांत कराया. चालक का इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें