Advertisement
पटना : कॉर्निया ट्रांसप्लांट के बाद दो मरीजों को मिली रोशनी
पटना : अंधापन का दंश झेल रहे दो मरीजों की जिंदगी में उस समय खुशियां लौट आयी, जब उनको दिखना शुरू हो गया. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आई बैंक में बुधवार को दो मरीजों के कॉर्निया का ट्रांसप्लांट किया गया. इनमें एक मरीज अरवल जिले के होरारी यादव व दूसरा रामवृक्ष राय है, जो […]
पटना : अंधापन का दंश झेल रहे दो मरीजों की जिंदगी में उस समय खुशियां लौट आयी, जब उनको दिखना शुरू हो गया. पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आई बैंक में बुधवार को दो मरीजों के कॉर्निया का ट्रांसप्लांट किया गया.
इनमें एक मरीज अरवल जिले के होरारी यादव व दूसरा रामवृक्ष राय है, जो मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं. ट्रांसप्लांट के बाद दोनों मरीज स्वस्थ हैं. होरारी यादव को कॉर्निया ट्रांसप्लांट के साथ मोतियाबिंद का भी ऑपरेशन कर लेंस लगाया गया है. होरारी का एक साथ तीन ऑपरेशन किया गया. पीएमसीएच में इन दोनों मरीजों के ट्रांसप्लांट के साथ अब तक कुल चार ट्रांसप्लांट किये जा चुके हैं.
जानकारी देते हुए पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि होरारी यादव और रामबृक्ष राय का सफलतापूर्वक कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया गया. अस्पताल के आई बैंक में ही डॉक्टरों ने ट्रांसप्लांट किया. दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं और ट्रांसप्लांट पूरी तरह से नि:शुल्क किया गया है. डॉ राजीव ने कहा कि वर्तमान समय में पीएमसीएच में कुल 10 मरीज ऐसे हैं, जो वेटिंग में चल रहे और उनको कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement