Advertisement
पटना : केंद्रीय राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा बोले, सीएम पद के लिए सैचुरेटेड हो चुके हैं नीतीश कुमार
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को मैं जितना समझ पाता हूं, वह सैचुरेटेड मुख्यमंत्री हैं. एक व्यक्तिगत मुलाकात में उन्होंने मुझसे भारी मन से कहा था कि अब कितना मुख्यमंत्री रहेंगे. 15 साल बहुत होता है. अब उनका (सीएम) मन सैचुरेटेड […]
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार को मैं जितना समझ पाता हूं, वह सैचुरेटेड मुख्यमंत्री हैं. एक व्यक्तिगत मुलाकात में उन्होंने मुझसे भारी मन से कहा था कि अब कितना मुख्यमंत्री रहेंगे. 15 साल बहुत होता है. अब उनका (सीएम) मन सैचुरेटेड हो गया है. कुशवाहा बुधवार को युवा लोक समता द्वारा रवींद्र भवन में आयोजित सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि वे नीतीश कुमार पर कोई व्यंग्य नहीं कर रहे.
नीतीश ने ही कहा था कि अब सीएम का स्थान खाली होने वाला है, लेकिन मीडिया ने इसका गलत अर्थ निकाला. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं सच बता रहा हूं. नीतीश कुमार खुद चाहेंगे तभी हटेंगे. उपेंद्र कुशवाहा जितना नीतीश कुमार को जानता है उतना कोई नहीं जानता. सीट शेयरिंग पर कहना था कि उन्हें बिहार सरकार में हिस्सेदारी नहीं, बल्कि जवाब चाहिए. यह समय सरकार में शामिल होने का नहीं है.
उपेन्द्र कुशवाहा एनडीए में हैं और आगे भी रहेंगे. इससे पूर्व देश पटेल को याद करते हुए कहा कि समय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ न्याय नहीं किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा लोक समता के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु पटेल, संचालन प्रदेश मुख्य प्रवक्ता ई अभिषेक झा ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement