पटना : देश के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आज 143 जयंती है. इस मौके पर देश भर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया है. इसी क्रम में राजधानी पटना में भी इसका खासा उत्साह देखने को मिला. पटना में भी रन फॉर यूनिटी की दौड़ लगायी गयी. राष्ट्रीय एकता मंच के तत्वावधान में बुधवार को रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. इसमें भाजपा के कई नेता विधानसभा के निकट स्थित सप्तमूर्ति शहीद स्मारक से हार्डिंग रोड होते हुए चितकोहरा पुल-एयरपोर्ट रोड स्थित पटेल गोलंबर पर सरदार पटेल की प्रतिमा तक दौड़े. इस दौड़ में स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया. सुबह साढ़े नौ बजे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की.
तड़के सुबह से ही भाजपा के कार्यकर्ता प्रदेश दफ्तर के साथ-साथ शहीद स्मारक पर जमा होने लगे थे. लगभग नौ बजे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय वहां पहुंचे. उसके बाद पार्टी के वरीय नेतागण एक-एक पहुंचने लगे. रन फॉर यूनिटी के संयोजन की जिम्मेदारी पार्टी के उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा, अनिल शर्मा और अमृता भूषण राठौर को सौंपी गयी थी. पार्टी ने दौड़ में हिस्सा लेने के लिए नेता-कार्यकर्ता व आम लोगों के साथ-साथ छात्र, युवा, राजनीतिक-सामाजिक संगठनों से भी अपील की थी. रन फॉर यूनिटी में प्रदेश अध्यक्ष के अलावा केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव, अश्विनी चौबे, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन, आशा सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, उषा विद्यार्थी शामिल थे. पटना के अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी इस अवसर पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया.
दूसरी ओर, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर पटेल चौक, चितकोहरा पुल के निकट वल्लभ भाई पटेल प्रतिमा प्रांगण में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. यहां पर राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत, पूर्व मंत्री एवं विधान परिषद सदस्य अशोक चौधरी, विधान परिषद सदस्य तनवीर अख्तर, विधान परिषद सदस्य संजय कुमार सिंह उर्फ गांधीजी, राज्य खाद्य आयोग के सदस्य नंद किशोर कुशवाहा, पूर्व महासचिव नागरिक परिषद छोटू सिंह सहित अनेक सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके साथ ही भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर बुधवार को पटना के शेखपुरा स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के प्रांगण स्थित प्रतिमा प्रांगण में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. यहां राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्व इंदिरा गांधी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शत-शत नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन एवं देशभक्ति गीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. साथ ही उनके व्यक्तत्वि, कृतित्व तथा राष्ट्र निर्माण में उनके द्वारा दी गयी त्याग, बलिदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.