पटना : पटना के बोरिंग रोड के रहने वाले इंजीनियरिंग के छात्र कौशिक आनंद की 21 अक्टूबर को संदिग्ध परिस्थिति में बेंगलुरु के सतनुर थाना इलाके के चुंची वाटर फॉल में गिरने से मौत हो गयी. कौशिक आनंद के परिजन इसे सुनियोजित साजिश के तहत हत्या करार दे रहे हैं.
इस संबंध में परिनजों ने उसके पांच मित्रों मयंक, मेहुल, राहुल, कुमारी श्री राठौर व पूनम सिंह पर आरोप लगाया है. इस संबंध में सतनुर थाना पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गयी है. कौशिक आनंद बोरिंग रोड का रहने वाला है. वह बैंगलोर में आरएन एसआईटी कॉलेज में आईटी ब्रांच से इंजीनियरिंग कर रहा था. वह अभी थर्ड ईयर में था. उसके पिता गौतम आनंद पटना के बोरिंग रोड में रहते है.
बहन ने कहा, साजिश के तहत हुई हत्या
घटना के संबंध में कौशिक की बहन कृति धारा ने बताया कि 21 अक्टूबर 2018 को सुबह 7 बजे कौशिक आनंद अपने दोस्त मयंक, मेहुल व दयानंद सागर कॉलेज के राहुल, कुमारी श्री राठौर व पूनम सिंह के साथ चुंची वॉटर फॉल घूमने गया था.
12 बजे दिन में मामा को फोन कर जानकारी दी गयी कि कौशिक मिसिंग हो गया है. मामा ने बेंगलुरु के सतनुर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद कौशिक की तलाश शुरू हुई तो वह वाटर फॉल में गिरा हुआ पाया गया. कृति का कहना है कि उन लोगों ने ही मिल कर मेरे भाई की सुनियोजित तरीके से हत्या की है.